दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं—कुछ बेहद अच्छे, तो कुछ इतने बुरे कि उनके करीब जाने से भी लोग कतराते हैं। किसी इंसान की सोच, नजरिया और व्यवहार ही यह तय करता है कि वह कितना अच्छा या बुरा है। हालांकि, पहली नजर में किसी की असली पहचान करना आसान नहीं होता। इसलिए कई बार अच्छे लोग भी गलत संगत में फंसकर नुकसान उठा लेते हैं। ऐसे लोगों की संगत में रहने से सुख-चैन गायब हो जाता है, और उनकी नेगेटिव सोच जीवन में आगे बढ़ने से रोक देती है।
अगर आप भी ऐसे लोगों से बचना चाहते हैं, तो इन 5 आदतों से पहचानें घटिया लोगों को:
1. हर समय दूसरों से जलन महसूस करना
ये लोग दूसरों की सफलता बर्दाश्त नहीं कर पाते। जब कोई इनसे बेहतर करता है, तो ये उसकी तरक्की को कम आंकने लगते हैं। अपनी नाकामी का दोष दूसरों पर डालना और जलन की भावना से ग्रसित रहना इनकी आदत होती है।
2. हर चीज में सिर्फ कमियां निकालना
इन लोगों को हर चीज में नेगेटिविटी दिखती है। अच्छी चीजों में भी ये खामियां ढूंढते हैं और लोगों की खुशियों से चिढ़ते हैं। यही कारण है कि ये हमेशा नेगेटिव माहौल बनाने की कोशिश करते हैं।
3. दूसरों की बुराई करना और चुगली करना
अगर कोई व्यक्ति हमेशा दूसरों की बुराई करता है, तो समझ लीजिए कि वह आपके बारे में भी पीठ पीछे बुरा बोल सकता है। ऐसे लोग किसी के सामने मीठा बोलते हैं, लेकिन पीठ पीछे चुगली करने से बाज नहीं आते।
4. बुरा व्यवहार और कड़वी जुबान
घटिया लोगों का व्यवहार बहुत बुरा होता है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि उनकी बातें किसी को कितनी चोट पहुंचा सकती हैं। खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए वे दूसरों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
5. झूठ और फरेब से भरी होती है इनकी नियत
ये लोग बिना झूठ बोले रह नहीं सकते। उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि उनके झूठ से किसी का नुकसान हो रहा है या नहीं। अपने फायदे के लिए दूसरों को धोखा देना इनकी आदत होती है। भरोसा तोड़ना और छल-कपट करना इनकी फितरत होती है।
You may also like
13 साल के स्टूडेंट को लेकर भागी 23 वर्षीय टीचर, बोली मेरे पेट में इसका 5 महीने का बच्चा, छात्र बोला संबंध बनाते बनाते हो गई गर्भवती..
गीदड़भभकी! 'अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे': PAK रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप 〥
Who Was Suhas Shetty In Hindi: कौन थे सुहास शेट्टी?, धारदार हथियारों से जिनकी हत्या के मामले में पुलिस ने किया इतने लोगों को गिरफ्तार
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video