अगली ख़बर
Newszop

Qualcomm CEO क्रिस्टियानो आर अमोन से मिले पीएम मोदी, भारत में AI और सेमीकंडक्टर ग्रोथ पर हुई चर्चा

Send Push

PM Modi Meets Qualcomm CEO Cristiano R Amon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी Qualcomm के प्रेसिडेंट और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन से मुलाकात की. दोनों ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और इनोवेशन के क्षेत्र में हो रहे विकास पर चर्चा की. इस बैठक में Qualcomm की भारत में सेमीकंडक्टर मिशन और AI परियोजनाओं में सहयोग को लेकर भी बातचीत हुई. यह मुलाकात लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम मोदी के आवास पर हुई. दोनों लीडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी फोटोज भी शेयर किए हैं.

एक्स पर शेयर किया फोटो

Qualcomm के प्रेसिडेंट और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन ने मोदी से मुलाकात के बात इसकी फोटो एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी, भारत AI और भारत सेमीकंडक्टर मिशन के समर्थन में क्वालकॉम और भारत के बीच व्यापक साझेदारी को बढ़ावा देने पर शानदार बातचीत के लिए. 6G तकनीक के ट्रांजिशन के साथ-साथ AI स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लासेज, ऑटोमोबाइल, औद्योगिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में भारतीय इकोसिस्टम विकसित करने के अवसरों से हम प्रेरित हैं.”

पीएम मोदी और Qualcomm CEO के बीच क्या हुई चर्चा

ने क्वालकॉम के CEO क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ भारत की AI और इनोवेशन में प्रगति पर बातचीत की. उन्होंने क्वालकॉम की भारत की सेमीकंडक्टर और AI योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की. मोदी ने कहा कि भारत में प्रतिभा और बाजार के हिसाब से तकनीक बनाने का अनूठा अवसर है जो भविष्य को आकार देगा.

भारत में कारोबार बढ़ाएगा क्वालकॉम

क्वालकॉम ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी भारतीय फर्मों के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेज की कीमतों को पारंपरिक चश्मों के बराबर तक लाने पर काम कर रही है. क्वालकॉम इंडिया की प्रेसिडेंट सावी सोइन ने बताया कि वे ऑडियो स्मार्ट ग्लासेज को किफायती मूल्य पर लाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो सामान्य चश्मों की तुलना में थोड़ी अधिक कीमत पर बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे.

AI और सेमीकंडक्टर मिशन में क्वालकॉम की भूमिका

क्वालकॉम ने भारत के AI और सेमीकंडक्टर मिशनों के समर्थन के लिए बड़ी साझेदारी की इच्छा जताई है. CEO अमोन ने कहा कि वे 6G तकनीक के ट्रांजिशन के साथ-साथ AI-आधारित स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लासेज, ऑटोमोटिव और औद्योगिक क्षेत्रों में भारतीय इकोसिस्टम विकसित करने के अवसरों को लेकर उत्साहित हैं. यह सहयोग भारत की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें