Bungalow ruined the careers of 3 Superstars: वैसे तो अंधविश्वास में कभी नहीं पड़ना चाहिए लेकिन जब एक ही चीज से किसी का भला या नुकसान होता है तो लोगों का अंधविश्वास उसमें जाग जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स के साथ जिनके नाम राजेश खन्ना, भरत भूषण और राजेंद्र कुमार था। आज भले ये तीनों इस दुनिया में ना हों लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से आज भी फैंस जानना चाहेंगे। ये किस्सा है उस 90 करोड़ के बंगले का जहां रहकर इनका करियर बर्बाद हो गया, ऐसा माना जाता है।
90 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले ने किस तरह से तीनों एक्टर्स भरत भूषण, राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना के करियर को प्रभावित किया था। ऐसा क्यों हुआ और उन तीनों सुपरस्टार्स का करियर कैसे डूबा चलिए आपको विस्तार में बताते हैं।
तीन सुपरस्टार का करियर कैसे बर्दाद हुआ (Ruined the careers of 3 Superstars)मुंबई के आलीशान कार्टर रोड पर स्थित दो बंगले बॉलीवुड राजपरिवार के स्वामित्व में थे। पहला घर भारत भूषण ने 1950 के दशक में खरीदा था, लेकिन उनके बादशाही दिनों के बाद उनका घर कर्ज में डूब गया। फिर राजेंद्र कुमार ने इसे खरीदा, और फिर राजेश खन्ना ने इसे लिया। इसके बाद भी, इन दोनों के चमकते हुए करियर भी भरत भूषण की तरह बुरा साबित हुआ।
इसके बाद इस बंगले को 60’S के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने खरीदा। लेकिन उन्हें एक समय में अपनी भव्य हवेली को छोड़कर किराए के मकान में भी रहना पड़ा। ऐसा माना जाता है कि उनके आलीशान घर ने राजेश खन्ना का स्टारडम 1975 के बाद बर्बाद कर दिया था। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम तो किया लेकिन वो लोकप्रियता उन्हें बाद में ना मिल सकी।
“1968 में राजेंद्र कुमार का करियर डूब गया। उन्होंने 60,000 रुपये में एक बंगला ‘डिंपल’ खरीदा, जिसे उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर रखा। उनके बच्चे के साथ उनकी करियर में ज़ोरदार उछाल थी, लेकिन 1968 के आसपास उनकी फिल्में असफल होने लगीं और उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने घाटे से उबरने के लिए बंगला बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
जानकारी के लिए बता दें, साल 2014 में एक बिजनेसमैन ने इस बंगले को 90 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। 2016 को नए मालिक ने इसे ध्वस्त कर दिया और एक नई संपत्ति के लिए इसके स्थान पर नया बंगला बनाने का निर्णय लिया। ऐसा बताया गया कि यहां की फेंगशुई अच्छी नहीं थी और अब यहां नये बंगले का निर्माण हो रहा है, ऐसी खबरें खूब प्रचलित हैं।
You may also like
नेपाल : शिक्षा सुधारों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और पुलिस में झड़प
अलीगढ़ के किसान ने 99 रुपए के बेस फेयर पर माता-पिता को कराया था हवाई सफर…, 'उड़ान' की वर्षगांठ पर मोदी स्टोरी ने शेयर की कहानी
फरीदाबाद: बैंक की नौकरी छोड़कर 50 लाख की ऑडी से दूध बेच रहा युवक, बोला- यह मेरा जुनून
ओलंपिक गोल्फ को अभिजात्य नहीं बल्कि आम लोगों का खेल बना रहा है: आर एंड ए के रोजर बाथर्स्ट
यदि पैरों में दिख रहे हैं ये 5 संकेत तो लिवर हो गया है खराब. अभी करें पहचान वरना हो जाएगी बड़ी अनहोनी‹ ⤙