दिल्ली के मौसम को ये क्या हो गया है… एक ओर जहां राजधानी में लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है, वहीं ठीक पास के जिले मेरठ और मथुरा में बारिश का मौसम बना हुआ है. इन दोनों जिलों में मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि दिल्ली में अगले पांच दिनों तक यानी कि 22 सितंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
दिल्ली में आठ सितंबर के बाद से बारिश नहीं हुई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 22 सितंबर तक दिल्ली में आकाश साफ रहेगा. धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली स्टेशन से मेरठ की दूरी लगभग 82 किमी है. वहीं, दिल्ली से मथुरा की दूरी 183 किमी है. इन दोनों जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देश से अभी मानसून विदा नहीं हुआ है. मानसून के प्रभाव से कई राज्यों में भारी बरसात हो रही है. उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. देहरादून में मंगलवार को अचानक बादल फट गया. सहस्त्रधारा क्षेत्र में लैंडस्लाइड और मूसलाधार बारिश हुई. देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने आज भी मूसलाधार बरसात होने की संभावना जताई है.
यूपी में भारी बारिश का दौरउत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दोनों भागों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. आने वाले 3-4 दिनों तक पूर्वांचल, मध्यांचल और तराई के जिलों में बादल गरजने के साथ, मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
बिहार में 19 सितंबर तक भारी बारिशबिहार में 19 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज बारिश के आसार हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी बारिश देखने को मिल सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 18 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश का अनुमान है.
पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?कोंकण-गोवा में 18 सितंबर तक बारिश की संभावना है. हरियाणा के लिए भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. आज राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 17-20 सितंबर राज्य में मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. ऐसा ही मौसम पंजाब में भी देखने को मिल सकता है, जहां कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर मची है भारी तबाहीउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते कल बादल फट गया था. इस आपदा के बाद कई लोगों के लापता होने और मरने की जानकारी आ रही है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भारी बारिश के चलते भारी तबाही हुई. उत्तराखंड में देहरादून, चमोली, नैनीताल और चंपावत समेत 7 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. ऐसा अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश के बाद कल राहत हो सकती है.
You may also like
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
यूपी में एसएसपी की मां की तबीयत हुई खराब तो इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसकर्मी,
राहुल, तेजस्वी की जोड़ी क्या हिट होगी, कितनी मजबूती से लड़ेंगे नीतीश कुमार?,
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!,