iPhone 17 Series की सेल के पहले दिन घंटों लाइन में खड़े लोगों के बीच हाथापाई तक हो गई, इससे पता चलता है कि भारत में आईफोन का कितना ज्यादा क्रेज है. लोगों के बीच न केवल नए आईफोन बल्कि पुराने (Second Hand iPhone) यूज्ड आईफोन की भी जबरदस्त डिमांड है. कुछ लोग कम बजट होने की वजह से नया आईफोन नहीं खरीद पाते, लेकिन फिर भी लोग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला कोई दूसरा फ्लैगशिप फोन खरीदने के बजाय सेकंड हैंड आईफोन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Used iPhone: बजट से प्रीमियम सेगमेंट पर शिफ्ट हो रहे लोगCashify ने एनुअल यूजर बिहेवियर सर्वे 2025 किया है जिसमें पता चला है कि 2025 की पहली छमाही में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने वाले हर पांच में से तीन भारतीयों ने आईफोन को खरीदा. इस अवधि के दौरान सेकंड हैंड रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन की बिक्री में 62.9 फीसदी एपल डिवाइस बिके हैं और यह सेकंड-हैंड मार्केट में प्रीमियम ब्रैंड्स के लिए लोगों के बढ़ते क्रेज का संकेत देता है.
कैशिफाई की रिपोर्ट में बताया गया है कि रिफर्बिश्ड फोन की मांग तेजी से बजट मॉडल से हटकर मिड-रेंज (15 हजार से 30 हजार रुपए) और प्रीमियम (60 हजार रुपए से अधिक) सेगमेंट की ओर बढ़ रही है.
द ग्रेट इंडियन अपग्रेड 2025 रिपोर्ट में 10,000 लोगों का सर्वे किया गया है और कैशिफाई के मार्केटप्लेस लेनदेन के आंकड़ों को मिलाकर भारत के सेकेंड-हैंड स्मार्टफोन बाजार में आ रहे बदलाव की जानकारी दी गई है. रिफर्बिश्ड सेगमेंट में भी Apple का दबदबा बड़ी कंपनियों को पछाड़ रहा है. 2024 में रिफर्बिश्ड सेगमेंट में एपल की बिक्री 64.5 फीसदी और 2025 की पहली छमाही में 62.9 फीसदी दर्ज की गई है.
क्यों दीवाने हो रहे लोग?- प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी: एपल का कोई भी डिवाइस हो, सभी में यूजर्स को मजबूत प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती है. कंपनी की ओर से डिवाइस की सिक्योरिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सिक्योरिटी अपडेट दिए जाते हैं.
- रीसेल वैल्यू: किसी भी एंड्रॉयड फोन की तुलना iPhone की रीसेल वैल्यू बहुत ज्यादा होती है. कुछ सालों तक इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आईफोन को बेचा जाए तो बढ़िया कीमत मिल जाती है.
- कैमरा: एपल ने खुद को 200 मेगापिक्सल और 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाली रेस से दूर रखा है, कंपनी का 48 मेगापिक्सल कैमरा एंड्रॉयड फोन में मिलने वाले 108 मेगापिक्सल और 200 मेगापिक्सल से काफी बेहतर है. यही वजह है कि लोग आईफोन को इतना ज्यादा पसंद करते हैं.
You may also like
युवाओं के लिए सशक्तिकरण का राष्ट्रीय मिशन है कौशल विकास : मंत्री टेटवाल
Shardiya Navratri 2025: महाअष्टमी आज, जाने अष्टमी पूजा और कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
महिला वर्ल्ड कप 2025 : जानिए वनडे फॉर्मेट में भारत-श्रीलंका के बीच कैसा है रिकॉर्ड?
एशिया कप 2025 जीत के बाद गंभीर और कुलदीप अहमदाबाद पहुंचे, हीरो जैसा स्वागत हुआ