एक ससुर ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपनी बहू के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने बेटे की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। महिला की हाल ही में शादी हुई थी,ससुर ने बहू को उसके मायके छोड़कर आने के बहाने से अपने साथ लेकर आया और फिर अपने घर ले गया।
Maharashtra:कहा जाता है कि ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी के समान होता है लेकिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना महाराष्ट्र के ठाणे से आई है जहां एक नवविवाहित महिला के साथ उसके ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 52 वर्षीय ससुर और उसके दोस्त ने उसके साथ रेप किया। इसके साथ ही किसी को बताने पर वह उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।
इस बहाने से ले गया अपने घरससुर ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर15 दिनों तक अपनी बहू को प्रताड़ित किया। महिला और उसका पति अपने ससुर से अलग रहते थे 30 को आरोपी ससुर महिला को उसके माता-पिता के घर छोड़ने के बहाने से उसे अपने साथ बाहर ले गया।और वह बहू को उसके मायके छोड़ने के बजाय अपने साथ अपने घर लेकर चला गया, जहां उसने अपनी बहू को एक कमरे में बांध दिया और अपने दोस्त को भी वहां बुला लिया।
15 दिनों तक करता रहा दुष्कर्मससुर और उसका दोस्त दोनों ने बारी-बारी से बहू का रेप किया। ससुर ने अपने बेटे को बताया कि वह बहू को उसके माता-पिता के घर छोड़ आया है। महिला के साथ उसका ससुर अपने दोस्त के साथ मिलकर लगातार 15 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा और एक कमरे में बंद करके रखा। वह बहू को धमकी देता था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके माता-पिता को मार देगा। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन बहू ने ससुर को सोता देखकर मौका पाकर घर से भाग निकली औरअपने माता-पिता के घर पहुंची।
पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायतअपने घर जाने के बाद उसने अपने माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन गई और आपबीती बताई। भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 127(4), 351(3), 74 और 3(5) के तहत ससुर और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।
You may also like
बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, 24 अप्रैल से जयनगर-पटना के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल
पड़ोसी की छत से गेंद लेने गया बच्चा… रोता हुआ लौटा, कहा- आंटी बहुत गंदी हैं▫ ι
Nancy Tyagi's Inspiring Journey: From UPSC Aspirant to Fashion Icon – See Her Best Looks
8 में से 5 मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब कैसे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी?
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान ι