Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गुरुवार को कानपुर के शुभम द्विवेदी का भी अंतिम संस्कार हुआ। सीएम योगी ने शुभम के घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ने कहा है कि हरहाल में बदला चाहिए। वहीं अखिलेश यादव ने शुभम के घर जाने से इनकार कर दिया है।
शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाऊंगागुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाएंगे। भाजपा के लोग कुछ भी करा सकते हैं। मैं एक बार एक फौजी के घर गया था तो वहां RSS के लोग पहले से बैठे थे, उन्होंने क्या किया था पता लगवा लीजिए। अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। भाजपा हिंदू मुस्लिम करके नफरत फैलाने में लगी हुई है। आतंकवादियों का मकसद कश्मीर में कारोबार को रोकना है।
बदला चाहिएआपको बता दें कि शुभम को पहलगाम में आतंकियों ने पत्नी ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले उसे कलमा पढ़ने को कहा था। गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर में किया गया। पत्नी ऐशन्या ने रोते हुए योगी से कहा कि उन्हें इसका कड़ा बदला चाहिए। योगी ने वादा किया कि ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया जाएगा।
You may also like
पेन बैडगले का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, लेकिन सच्चाई कुछ और है
हनुमानगढ़ में आतंकी हमले के खिलाफ हुआ बंद! श्रद्धांजलि सभा में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग
वैभव सूर्यवंशी नहीं खेलेंगे अगले साल IPL, वीरेंद्र सहवाग ने ये क्या बोल दिया?
सरकार ने जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों के लिए नियम किए अधिसूचित
कैथल के आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन