हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है।
नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है। आरोपी लड़की ने देहरादून निवासी लड़के को अपने चार दोस्तों के संग मिलकर प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद ये कांड कर दिया।
प्यार में हुआ दीवानाजानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने सोशल मीडिया पर चार दोस्तों संग मिलकर देहरादून निवासी युवक से पहले दोस्ती की। इसके बाद उसने युवक से उसका और अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। युवक उस युवती के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया कि उसके कहने पर वो पानीपत पहुंच गया। युवती ने उसे कहा था कि वो उसके साथ होटल में समय बिताना चाहती है।
20 लाख की फिरौती मांगीयुवती के बुलाने पर युवक बिना कुछ सोचे पानीपत के मून होटल में उससे मिलने के पहुंच गया। इसके बाद युवक ने होटल में रूम बुक किया फिर बाहर ही अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार करने लगा। इसके बाद जब लड़की वहाम आई तो दोनों रूम में एंटर होने लगे और तभी वहां चार लड़के आचानक आ पहुंचे और उन्होंने दोनों को जबरन कार में बैठाया। इसके बाद उन्होंने लड़की को छोड़ दिया लेकिन लड़के को अपने साथ ही रखा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने केवल 30 घंटों में अपहरण की गुत्थी को सुलझाया और आईए-2 की टीम ने इस घटना का खुलासा करके इस मामले में मुख्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
ये है मामला की मास्टरमाइंडपुलिस ने बताया कि पूरे मामले की मास्टरमाइंड यानी युवक की गर्लफ्रेंड अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान हैरान करने वाली कहानी सामने आई. पता चला कि लड़की इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड है। उसी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया था। फिलहाल युवती फरार है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें

'किस किसको प्यार करूं 2' हो रही है इस दिन रिलीज, कपिल शर्मा की बीवी बनीं 'आश्रम' की बबीता और BB17 की आयशा खान

पेट्रोल पंप वाले पर ऐसा भड़के 'SDM साहब' कि गाड़ी से उतरकर जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ उसका CCTV वायरल

दुनिया को बांस देने में चीन के बाद मोगली लैंड भी आगे...यहां तैरता है जंगल, झील में बहता है मीठा पानी, नगा आंदोलन यहीं पनपा




