Next Story
Newszop

Realme P3 Lite 5G Price: 13 सितंबर को आ रहा सस्ता 5G फोन, लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा

Send Push

10 से 15 हजार रुपए तक के बजट में अगर नया 5G Smartphone तलाश रहे हैं तो इस बजट में आप लोगों के लिए एक नए स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है. 13 सितंबर को Realme P3 Lite 5G को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Flipkart ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से न केवल फोन की कीमत बल्कि फोन में मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हो गया है.

रियलमी का ये फोन अल्ट्रा लाइट (197 ग्राम) और सुपर स्लिम डिजाइन (7.94mm) के साथ आएगा. फोन में वैसे तो 4 और 6 जीबी रैम ऑप्शन है लेकिन 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ रैम को 18 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि इस बजट फोन में 12 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा.

Realme P3 Lite 5G Price in India

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन का 4 जीबी/128 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपए में बेचा जाएगा. इसके अलावा इस हैंडसेट के 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

image

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Realme P3 Lite 5G Specifications (कंफर्म)

फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी का ये फोन स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 6.67 इंच डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी, ये फोन 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आपको मिलेगा.

डिस्प्ले और प्रोसेसर के अलावा इस फोन में 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 32 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.

इस फोन में डुअल माइक नॉयस कैंसिलेशन और हाई रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. इस फोन में मिलने वाले बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इस फोन में भी आपको एआई स्मार्ट लूप, सर्च टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे एआई फीचर्स मिलेंगे.

Loving Newspoint? Download the app now