Next Story
Newszop

क्रेटा को यही SUV दे पाएगी असली टक्कर! कर रही वापस आने की तैयारी, मचा देगी तहलका

Send Push

रेनो डस्टर जल्द ही बाजार में वापसी करने जा रही है और यह हुंडई क्रेटा की सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस SUV का प्रोडक्शन सितंबर 2025 से शुरू होगा और इसकी लॉन्चिंग 2026 की पहली छमाही में हो सकती है. संभावना है कि इसे पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. रेनो डस्टर का हाइब्रिड वर्जन भी आने वाला है, लेकिन इसे पेट्रोल मॉडल के लॉन्च के 12 महीने के भीतर लाया जाएगा.

ग्लोबल मार्केट में इसे रेनो बोरियल के नाम से जाना जाता है. इसका 7-सीटर वर्जन 2026 के अंत या 2027 में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, यह सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. रेनो इंडिया ने अभी तक डस्टर हाइब्रिड और 7-सीटर वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. साथ ही निसान भी नए डस्टर और उसके 7-सीटर वर्जन का अपना मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें कुछ अलग फीचर्स होंगे.

पेट्रोल इंजन

नई रेनो डस्टर की एक बड़ी खासियत इसके कई इंजन ऑप्शन होंगे. इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर या 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन होगा. दुनियाभर के बाजारों में यह SUV 94 bhp की 1.6 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.2 kWh की बैटरी लगी होती है. यह सेटअप कुल मिलाकर 140 bhp की पावर देता है.

CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन

रेनो डस्टर का CNG वर्जन भी लाने की योजना है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह CNG ऑप्शन सीधे कंपनी से नहीं, बल्कि मिंडा वेस्टपोर्ट जैसे पार्टनर के जरिए फिट कराया जा सकता है. इसके साथ ही नई रेनो डस्टर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी कंपनी की योजना में है और उस पर विचार किया जा रहा है. कुल मिलाकर, इतने सारे इंजन ऑप्शनों के साथ नई डस्टर, हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी. हुंडई क्रेटा भी 2027 में हाइब्रिड वर्जन में आएगी.

Loving Newspoint? Download the app now