Salon Theft Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक हेयर सैलून के रिसेप्शन पर आते हैं. इनमें से एक युवक रिसेप्शनिस्ट को किसी बहाने से व्यस्त कर देता है और दूसरा मौका पाकर पूजा की थाली में रखे पैसों को झट से जेब में डाल लेता है. पूरी वारदात महज कुछ सेकंड में हो जाती है.
कब और कहां कैद हुई घटना?
यह घटना 18 सितंबर, दोपहर 3:51 बजे की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखता है कि उस वक्त सैलून लगभग खाली था. रिसेप्शनिस्ट थोड़ी देर के लिए अपना फोन देखने लगती है और इसी दौरान धारीदार टी-शर्ट पहना युवक चोरी को अंजाम देता है. हैरानी की बात यह रही कि उस समय पास ही एक सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा था. वीडियो में देखा गया कि सिक्योरिटी गार्ड कुछ ही कदम पीछे खड़ा था. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शायद गार्ड को शक भी हो गया था लेकिन उसकी स्थिति ऐसी रही कि वह तुरंत कुछ नहीं कर पाया. आखिर में दोनों युवक आराम से सैलून से बाहर निकल जाते हैं.
Look at that T-shirt guy near counter 💀 pic.twitter.com/0yv32STho0
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 20, 2025
You may also like
जन्मजात हृदय रोग निवारण और उपचार कार्यक्रम का आयोजन
सीएम धामी का सख्त एक्शन, काशीपुर दंगाइयों से वसूला जाएगा नुकसान का पैसा
एशेज : इंग्लैंड ने की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, तीन साल बाद इस दिग्गज की वापसी
तिल भी खोल सकता है किस्मत` का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर होकर Dasun Shanaka ने रचा शर्मनाक इतिहास, बने टी20 में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने बाले बल्लेबाज