छत्तीसगढ़ : कोरबा सिविल लाइन थाने में एक बॉयफ्रेंड ने पुलिस से अपनी गर्लफ्रेंड को दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को आशुतोष वर्मा (24) थाने पहुंचा और उसने धमकी दी कि अगर उसकी प्रेमिका नहीं मिली तो वह थाने में ही खुदकुशी कर लेगा। प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा.
पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है. वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. उनकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया. प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है
You may also like
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ι
लेख: राष्ट्रपति का पद संवैधानिक जरूर है, लेकिन... सुप्रीम कोर्ट को है हर कानून को परखने का हक
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ι
विस्डन वार्षिक स्मारिका में भारत का जलवा,जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ι