एशिया कप 2025 को आने वाले कई सालों तक भारत और पाकिस्तान के टकराव के कारण याद रखा जाएगा. एक खौफनाक आतंकवादी हमला और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई जंग के बाद खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान मैदान में भी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों में टकराव दिखा. इसी तनाव का असर दोनों टीम के बीच होने वाले फाइनल से पहले भी दिखा, जिसके चलते एक पुरानी परंपरा टूट गई. हर बार की तरह इस बार एशिया कप के फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तानों का फोटोशूट नहीं हुआ.
28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. ये अपने आप में पहला फाइनल होने जा रहा है क्योंकि इससे पहले एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की खिताबी मुकाबले में भिड़ंत नहीं हुई थी. ऐसे में इस मुकाबले को ऐतिहासिक और यादगार बनाए जाने के लिए हर तरह की कोशिश हो रही है लेकिन इसमें से एक कोशिश को टीम इंडिया ने नाकाम कर दिया.
पाक कप्तान के साथ फोटो से इनकार
फाइनल से एक दिन पहले दोनों टीम के कप्तानों के बीच आधिकारिक फोटोशूट होना था लेकिन टीम इंडिया ने इससे इनकार कर दिया. पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संपर्क न करने के अपने रुख पर बने रहते हुए टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल से एक दिन पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे. कई सालों से ये परंपरा रही है कि फाइनल से पहले दोनों टीम के कप्तान टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते रहे हैं. मगर भारतीय टीम ने इस परंपरा को तोड़ने का फैसला किया.
टीम इंडिया ने नहीं मिलाया था हाथ
टीम इंडिया का ये फैसला इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विरोध के सिलसिले का ही हिस्सा है. इसकी शुरुआत दोनों टीम के पहले मैच के दौरान हुई थी, जिसमें टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. फिर मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इस पर जमकर विवाद हुआ था. यही रुख दोनों टीम के बीच खेले गए सुपर-4 के मैच के दौरान भी अपनाया गया था और इस बार भी दोनों कप्तानों और खिलाड़ियों ने न मैच से पहले और न मैच के बाद किसी तरह का संपर्क किया.
You may also like
हाईस्कूल फेल फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार
बड़ौत में छात्र की हत्या, परिसर में पड़ा मिला शव
मोदी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: मौसा पर भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप