उत्तर प्रदेश के मेरठ में अस्पताल जा रही नर्स पर एक किशोर ने अचानक से तेजाब फेंक दिया. महिला चीखने-चिल्लाने लगी. इससे पहले कोई महिला की मदद के लिए आता, आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया. आनन-फानन में लोगों ने महिला नर्स को अस्पताल पहुंचा. महिला का बाजू इस हमले में बुरी तरह झुलस गया था. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया.
घटना लोहियानगर क्षेत्र की है. मंगलवार देर शाम महिला नर्स ड्यूटी के लिए अस्पताल की तरफ जा रही थी. वो एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है. मगर रास्ते में एक किशोर ने अचानक से उस पर तेजाब फेंक दिया. किशोर एक बोतल में तेजाब भरकर लाया था. टारगेट उसका महिला का चेहरा जलाना था. मगर तेजाब महिला के बाजू में गिरा. इससे नर्स का बाजू पूरी तरह झुलस गया.
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. उधर, महिला मदद के लिए चीख रही थी. कुछ लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. हालत गम्भीर होने के चलते महिला को दिल्ली रेफर किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
महिला का नाम रुखसाना है और उसकी उम्र 35 साल है. हमले के पीछे क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ एक बोतल में तेजाब लाया था और उसने वो तेजाब महिला पर डाल दिया. गनीमत रही कि महिला के चेहरे पर तेजाब नहीं गिरा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
You may also like
चिराग और कुशवाहा की मुलाकात पर राजनीति गरमाई, सीट बंटवारे और रणनीति पर हुई चर्चा
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो` उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
1876 करोड़ ककी लागत में बना ईसरदा बांध बुझाएगा 1256 गांवों की प्यास, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
दिवाली से पहले आज PM Modi राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें, बांसवाड़ा में करेंगे ऐसा
लद्दाख में भड़की हिंसा: अब तक 4 की मौत, कई घायल – जानिए ताज़ा हालात