जब भी हम कोई कपड़े दर्जी को सिलने को देते हैं तो, वो कपड़े देने में देर कर ही देता है. ये कहानी तो घर-घर की है, लेकिन दुख की बात है कि कपड़े देर से देने पर हम कुछ कर भी नहीं पाते. लेकिन अहमदाबाद के सीजी रोड पर मौजूद एक डिजाइनर शॉप को उपभोक्ता के साथ तो उल्टा ही हो गया. यहां एक महिला ने ब्लाउज समय से न मिलने पर दर्जी पर केस ही ठोक दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, हुआ यूं की नवंबर 2024 में अहमदाबाद की एक महिला ने अपने परिवार की शादी के लिए पारंपरिक साड़ी के ब्लाउज की सिलाई का ऑर्डर दिया था. उसने 4,395 रुपये एडवांस भुगतान कर ब्लाउज का डिजाइन और कपड़ा चुना था. तय समय के अनुसार ब्लाउज 24 दिसंबर तक तैयार होना था. लेकिन दर्जी ने लापरवाही दिखाते हुए समय से ब्लाउज नहीं दिया. ऑर्डर के अनुसार ब्लाउज नहीं सिला गया था. महिला ने दर्जी से शादी से पहले ब्लाउज सिलने का अनुरोध किया, लेकिन समय बीतने के बाद भी ब्लाउज तैयार नहीं हुआ.
समय पर ब्लाउज नहीं देने पर, अदालत ने 7,000 रुपये का जुर्माना लगाया
इस बात से परेशान होकर महिला ने दर्जी को नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने अहमदाबाद उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई. आयोग ने सुनवाई के दौरान कहा कि दर्जी द्वारा तय समय में काम पूरा न करना सेवाभाव में कमी को दर्शाता है. इस वजह से महिला को मानसिक दबाव भी सहना पड़ा.
45 दिन के भीतर देने होंगे पैसे
मामले को देखते हुए अदालत ने आदेश दिया कि दर्जी को 4,395 रुपये राशि 7% वार्षिक ब्याज सहित लौटाने होंगे. साथ ही मानसिक कष्ट और वाद व्यय के लिए अतिरिक्त मुआवजा भी अदा करना होगा. आयोग ने दर्जी को महिला ग्राहक को मानसिक प्रताड़ना और केस खर्च के लिए 7 हजार रुपये देने का आदेश दिया. जो की 45 दिनों के भीतर चुकाने होंगे.
You may also like

काव्या मारन ने बदला टीम का नाम, अब सनराइजर्स लीड्स के नाम से जानी जाएगी फ्रेंचाइजी

VIRAL VIDEO: हार्दिक पंड्या ने ऐसे शानदार तरीके से धोई कार, गर्लफ्रेंड ने इनाम में दे दिया KISS, धूम मचा रहा वीडियो

High Court Jobs 2025: बेसिक सैलरी ₹1.77 लाख तक, बॉम्बे हाई कोर्ट में निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Zohran Mamdani's Victory Speech : जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती, भाषण में नेहरू का किया जिक्र

CAT 2025: नई तारीख पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड




