उत्तर प्रदेश के मेरठ में 35 साल की नर्स पर एक किशोर ने तेजाब फेंक दिया था. इस केस में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. नर्स के एक्स बॉयफ्रेंड ने ही उस पर तेजाब से हमला करवाया था. अब पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संग उसकी मुठभेड़ हुई थी. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ा तो बोला- साहब! गलती हो गई. माफ कर दो. फिर उसने बताया कि क्यों वो एक्स गर्लफ्रेंड से नाराज था.
दरअसल, मंगलवार शाम को मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसाना (35) पर एक किशोर ने तेजाब डाल दिया था. महिला एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है. शाम को जैसे ही वह अस्पताल जाने के लिए घर से निकली तो घर से कुछ ही दूरी पर उस पर एसिड डाल दिया गया. इसमें महिला का हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा तेजाब से झुलस गया.
नर्स पर तेजाब फेंकने वाला एक किशोर था. तेजाब डालने के बाद वो फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तेजाब से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसको दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने चार टीमें बना कर मामले की जांच शुरू की. सीडीआर-सीसीटीवी और सूचना के आधार पर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया.
किशोर से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया- महेंद्र प्रजापति नाम के एक व्यक्ति ने ₹2000 का लालच देकर उस महिला पर तेजाब डलवाया था. इसके बाद पुलिस महेंद्र प्रजापति की तलाश में जुड़ गई. फिर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस चेकिंग करने लगी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महेंद्र पुलिया के पास देखा गया है. इसी सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची. तभी एक बाइक सवार पुलिस की तरफ आता हुआ दिखाई दिया.
बाइक फिसली और हुई मुठभेड़
पुलिस को देखकर उसने अपनी बाइक दूसरी तरफ घुमा ली. पुलिस ने उसका पीछा किया. जलालपुर के रास्ते पर युवक की बाइक फिसल गई. उसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. जिस पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और उसको इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है.
पुलिस से माफी मांगने लगा आरोपी
पूछताछ में पता चला कि आरोपी महेंद्र का पूर्व में रुखसाना के साथ प्रेम प्रसंग रहा था. रुखसाना ने फिलहाल उसको फोन करना बंद कर दिया था. लगातार उनकी बात नहीं हो रही थी, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. एक बाइक और एक तमंचा और एक खोखा कारतूस पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया है. पुलिस की गोली लगने के बाद आरोपी रोता हुआ नजर आया और कह रहा था- साहब! गलती हो गई, माफ कर दो.
You may also like
श्री अन्न मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : मनीष असीजा
प्रभु राम का जीवन आदर्श, सत्य प्रेम और करुणा की शिक्षा देता है : ओम बिरला
रोटी पर घी लगाकर खाते हैं?` जानिए आचार्य बालकृष्ण ने क्यों किया मना
बड़े काम का हैं कढ़ी पत्ते` का पानी, इसके सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे
आप भी छोड़ना चाहते हैं गुटका` तो आजमाएं बाबा रामदेव के ये उपाय