बरसात के मौसम में तापमान भले ही कुछ कम हो जाए, लेकिन उमस और नमी लोगों को कूलर चलाने पर मजबूर कर देती है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में कूलर का गलत इस्तेमाल गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है और कई बार अस्पताल तक पहुंचा सकता है.
नमी और बैक्टीरिया का खतरनाक मेलबरसात के मौसम में हवा में नमी पहले से ही ज्यादा होती है. ऐसे में अगर कूलर का पानी समय पर नहीं बदला गया, तो उसमें बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपने लगते हैं. यह दूषित हवा के जरिए सीधे सांस के साथ फेफड़ों तक पहुंचते हैं और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी सांस की बीमारियां पैदा कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट का खतराबरसात में नमी और पानी की वजह से कूलर के इलेक्ट्रिक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर कूलर को खुले में रखा गया है और उस पर पानी गिर गया, तो यह करंट लगने का कारण बन सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मौसम में कूलर को हमेशा ढककर रखें और पानी गिरने से बचाएं.
एलर्जी और वायरल इंफेक्शनकूलर के गीले पैड्स और टंकी में जमा गंदगी से बदबूदार और दूषित हवा निकलती है, जो नाक और गले में संक्रमण कर सकती है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह खतरा और भी ज्यादा होता है, क्योंकि उनकी इम्युनिटी कमजोर होती है. आंखों में जलन, त्वचा पर लाल चकत्ते और बुखार भी इसके कारण हो सकते हैं.
क्या करें, क्या न करें- कूलर का पानी रोज बदलें और टंकी को साफ करें.
- बारिश में कूलर को खुले में न रखें.
- लंबे समय तक लगातार कूलर न चलाएं.
- घर में क्रॉस वेंटिलेशन रखें, ताकि ताजी हवा आती रहे.
- अगर सांस लेने में तकलीफ या तेज बुखार हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
बरसात में कूलर चलाना गलत नहीं है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है. समय पर सफाई, सही रख-रखाव और सावधानी से इस्तेमाल करने पर आप इस मौसम में भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं, बिना अपनी सेहत को खतरे में डाले.
You may also like
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी काˈ एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
28वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप: 2025 में राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक
नाथ चंद्रावत छात्रावास से पी.ए.सी. हटने के बाद अभाविप ने की मरम्मत व आवंटन की मांग
बदनामी के डर से पिता ने बेटी को मार डाला
मारपीट में महिला की मौत मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज