रांची में एक मामूली गलतफहमी इतनी भयावह साबित हुई कि उसने एक जान ले ली. मामला तब सामने आया जब होटल में वेज बिरयानी ऑर्डर करने वाले ग्राहक को गलती से नॉन वेज बिरयानी परोस दी गई. इससे नाराज होकर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर होटल संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी.
झारखंड की राजधानी रांची में एक साधारण खाना ऑर्डर भी मौत का कारण बन सकता है. इस बात का कड़वा अनुभव स्थानीय होटल संचालक विजय कुमार ने शनिवार देर रात लिया. घटना उस समय हुई जब चार युवक “वेज बिरयानी” का ऑर्डर करने आए और गलती से नॉनवेज बिरयानी परोसने पर गुस्सा फूट पड़ा.
विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने होटल संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.यह हत्या न सिर्फ पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली घटना बनी, बल्कि पुलिस भी आरोपियों की धर पकड़ के लिए सक्रिय हो गई.
ऑर्डर से खूनी विवाद तकयह दर्दनाक घटना कांके-पिठोरिया रोड पर स्थित चौपाटी नामक रेस्टोरेंट में हुई. जहां शनिवार की देर रात एक कार में सवार चार युवक रेस्टोरेंट में आए. उन्होंने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन होटल संचालक से हुई गलती के चलते उन्हें नॉनवेज बिरयानी परोस दी गई. इस छोटी-सी गलतफहमी पर युवक तुरंत भड़क उठे. भीड़ के बीच एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकालते हुए विजय कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला इतनी तीव्रता और अचानक हुआ कि रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य कर्मचारी और ग्राहक हैरानी और डर में रह गए. हमले के तुरंत बाद, सभी आरोपित कार में बैठकर पिठोरिया की दिशा में फरार हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
जांच और सर्च ऑपरेशन शुरूघटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और रांची के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर कड़ी चेकिंग लागू कर दी. इसके साथ ही पुलिस मौके के सीसीटीवी फुटेज का भी विस्तार से विश्लेषण कर रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके और उनके फरार होने के रास्तों का पता लगाया जा सके.
क्या केवल बिरयानी विवाद था या कुछ और?पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या केवल वेज और नॉनवेज बिरयानी को लेकर हुए विवाद की वजह से हुई थी या इसके पीछे कोई पुरानी मनमुटाव की वजह भी थी. घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर पहुंचे और पुलिस का सहयोग किया. हत्या के शिकार विजय कुमार को तुरंत रिम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन और साथ काम करने वाले कर्मचारी इस घटना से गहरे सदमे में हैं. वहीं, स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
You may also like

सतीश शाह की किडनी फेल होने से नहीं गई जान, 'बेटे' राजेश कुमार ने बताई एक्टर के निधन की असली वजह

एनएसआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 43.89 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Kuldeep और Rinku को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए फायदेमंद: अभिषेक नायर

महाराष्ट्र के सीएम की 'पत्नी' का भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दिग्विजय सिंह, X हैंडल पर लिखा 'शबद' सुनकर अच्छा लगा...




