क्या कोई मां अपनी ही संतान की जान ले सकती है? महाराष्ट्र के मुंबई में एक मां से ऐसा सच में किया, जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. फिर उसने पुलिस को हत्या का कारण बताया तो वो खुद सन्न रह गए. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
घटना चेंबूर के तिलक नगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली 43 वर्षीय एक महिला ने अपने छह महीने के बच्चे की तकिए से दबाकर हत्या कर डाली. मां ने जब इस घटना को अंजाम दिया तब मासूम झूले में सो रहा थाबच्चे की हत्या करने के बाद महिला ने एक अन्य महिला पर भी जानलेवा हमला किया.
कंट्रोल रूम को आई कॉल
पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम को एक कॉल आई थी. इसमें कहा गया था एक महिला दूसरी महिला को छुरा घोंपने की कोशिश कर रही है. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. वहां जाकर पुलिस ने हमला करने वाली महिला को अरेस्ट किया. घर पर देखा तो पाया कि झूले में महिला के बेटे की लाश पड़ी थी. पता चला कि महिला ने पहले बेटे को मारा. फिर उस महिला को मारने की कोशिश कर रही थी, जिसने उसे कभी काम पर रखा था. इसके बाद वो खुद भी सुसाइड करने वाली थी.
आरोपी ने बताया- मैं अपने हालात से काफी परेशान थी. बेरोजगार थी. मेरे तीन पतियों ने मुझे छोड़ दिया था. फिर जिंदगी में एक बॉयफ्रेंड आया. उससे प्रेग्नेंट हुई तो उसने भी मुझे छोड़ दिया. बाद में मुझे पता चला कि मैं HIV पॉजिटिव हूं. और मेरा बेटा भी. इसी बात से मैं परेशान हो गई थी. इसलिए मैंने बेटे को मार डाला.
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला को शुक्रवार को जब अदालत में पेश किया गया तो वहां वो बोली- मैं एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं, जिससे मेरी मौत हो सकती है. मेरी तीन शादियां हो चुकी थीं, लेकिन सभी पति मुझे छोड़ चुके थे. वह एक अन्य पुरुष से मेरे संबंध बने. जिसने मुझे तब छोड़ दिया जब उसे पता चला कि मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं. बच्चे को जन्म देने के बाद मुझे मेरे और बेटे की बीमारी का पता चला. आर्थिक तंगी और इलाज के बढ़ते खचों से त्रस्त होकर फिर मैंने यह कदम उठाया है. महिला अपने माता-पिता, भाई और भाभी के साथ शिवाजी नगर के बैगनवाड़ी में रह रही थी.
You may also like
अब आएगा मजा... शुभमन गिल को मिलेगा जीत का 'हिंट'? ओवल पहुंचे रोहित शर्मा
Ind vs Eng Live Score: भारत को इंग्लैंड पर 166 रन की बढ़त, आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट; लंच तक स्कोर 189/3
5 साल से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध संभव : शोध
राहुल गांधी के कृषि क़ानूनों पर धमकी वाले दावे को लेकर अरुण जेटली के बेटे ने दिया जवाब
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छाˈ होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत