Next Story
Newszop

Gwalior News: 'बहन को वश में किया, हड़प लेगा प्रॉपर्टी'… SP के पास पहुंची महिला, कहा- तांत्रिक से बचा लो साहब

Send Push

Gwalior News: ग्वालियर में एसपी ऑफिस में होने वाली जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी ही देवरानी पर एक तांत्रिक के साथ मिलकर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है. शिकायत लेकर पहुंची महिला का कहना है कि देवरानी के कहने पर तांत्रिक ने उसकी बहन को भी तंत्र मंत्र से काबू कर लिया है. वह तंत्र कलाओं से उसके घर को बर्बाद करना चाहता है. पुलिस भी अब शिकायत की जांच पड़ताल करवा रही है.

मुरैना के जौरा इलाके में रहने वाली रेखा कुशवाह मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी, जहां उसने शिकायत की है कि ग्वालियर के एक तांत्रिक की नजर उसके घर पर है और वह अपनी तंत्र कलाओं से उसके घर को बर्बाद कर देना चाहता है. रेखा का आरोप है कि, ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले तांत्रिक बॉबी शर्मा ने उसकी बहन, जिसकी शादी उसके देवर से हुई है, उसको तंत्र मंत्र कर वश में कर लिया है.

प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है तांत्रिक

तांत्रिक बॉबी सारी संपत्ति हड़पना चाहता है. महिला का कहना है कि, आरोपी बॉबी आए दिन उसे और उसके पति से गाली गलौज करता है उसने जमीन के चक्कर में देवरानी को भी फंसा लिया है. वह अक्सर उसके घर पर तांत्रिक क्रियाएं करता है. देवरानी के पति यानी देवर को भी पांच दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की है. महिला का आरोप है, कि बॉबी शर्मा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता है. वो जमीन हड़पने के लिए अक्सर तंत्र मंत्र करता है, कभी भभूति फेंकता है, तो कभी नीबू काटकर रखता है. पूरा परिवार इससे दहशत में हैं.

महिला को थाने से भगा दिया

पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि उसकी देवरानी भी अब तांत्रिक के पास है. वह भी उसी के वश में तंत्र मंत्र में साथ देने लगी है. यहां तक कि वो कहने लगी है कि मारपीट कर देवर को ‘ड्रम’ में भर देगी. उसकी देवरानी धमकी देती है कि अगर वो पीछे नहीं हटी तो पूरे घर को बर्बाद कर देगी. जब महिला अपनी शिकायत लेकर महाराजपुरा थाने में गई तो वहां से भी पुलिस ने उसे डराकर वापस भेज दिया कि तुम्हारी देवरानी तुम्हारे ही खिलाफ तंत्र मंत्र कर देगी.

थाने में सुनवाई नहीं होने और परेशान होकर महिला ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाई. पूरे मामले में सीसी नागेंद्र सिकरवार का कहना है कि जनसुनवाई में महिला ने शिकायत की है उसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now