चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब स्मार्टफोन्स और गैजेट्स से आगे बढ़कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बड़ा दांव खेल रही है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 EV लॉन्च कर पहले ही मार्केट में हलचल मचा दी थी और अब इसका अगला टारगेट यूरोप का इलेक्ट्रिक कार मार्केट है. Xiaomi ने चीन में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाई है और अब वो टेस्ला और BYD जैसी वाहन निर्माता कंपनियों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है.
कंपनी का प्लानकंपनी की योजना है कि 2027 तक यूरोप में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करें, जहां टेस्ला और BYD पहले से अपने पैर जमाए बैठे हैं. हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Xiaomi अपने इलेक्ट्रिक कार बिजनेस को तेजी से विस्तार करने की सोच रही है. कंपनी के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने भी इस दिशा में संकेत दिए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi को इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के बाद तिमाही राजस्व में 31 प्रतिशत की बढ़त मिली है. जिसने कंपनी का आत्मविश्वास और बढ़ा दिया है.
यूरोपमार्केटकारास्ताXiaomiके लिए आसान नहीं होगालेकिन यूरोप मार्केट का रास्ता Xiaomi के लिए आसान नहीं होगा. चीन की वाहन निर्माता कंपनी को यूरोप में इंपोर्ट ड्यूटी और टैरिफ का सामना करना पड़ता है. अगर Xiaomi यूरोप में गाड़ियां बेचती है तो उसे लगभग 48% तक टैक्स देना पड़ सकता है. जिसमें 10% बेसिक ड्यूटी और करीब 35-38% दूसरे चार्ज शामिल हैं.ऐसे में कीमत और मार्जिन मैनेज करना एक बड़ी चुनौती होगी. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि Xiaomi अब तक सिर्फ SU7 इलेक्ट्रिक सेडान बेच रही है. कंपनी ने पिछले साल इस मॉडल के एक लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा कर लिया था. इसे भारत में भी शोकेस किया गया था.
Xiaomi SU7 एक बार चार्ज करने पर कितनी रेंज देती है?किसी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की ड्राइविंग रेंज कई चीजों से प्रभावित होती है.Xiaomi के मुताबिक, Xiaomi SU7 Max में 101 kWh का बैटरी पैक है, जिससे ये एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. Xiaomi SU7 दो वेरिएंट में आती है: SU7 और SU7 Max. SU7 Max बेहद तेज है और कंपनी का दावा है कि ये मात्र 2.78 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. वहीं, Xiaomi SU7 0 से 200 किमी/घंटा की रफ़्तार मात्र 10.67 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 265 किमी/घंटा है. इसके अलावा, इसमें 668 bhp का आउटपुट और 838 Nm का टॉर्क है.
You may also like
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अबˈ तक का सबसे रामबाण उपाय
3 दिन में 11 मिलियन पार पहुंची काजल राघवानी की फिल्म, Free में देखें फिल्म
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना कीमतˈ जान नहीं होगा यकीन
दोनों के साथ अच्छा नहीं हुआ... श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल के लिए छलका रविचंद्रन अश्विन का दर्द, यूं सिलेक्टर्स पर बरसे
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए क्योंˈ डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं