Next Story
Newszop

अब हर शहर में चलेगी महिंद्रा की ये कार, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी

Send Push

Mahindra इलेक्ट्रिक कारों की सेगमेंट में काफी तेजी से अपनी पकड़ और मजबूती से बना रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने दो सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल BE 6 और XEV 9e—के Pack Two वेरिएंट की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू कर दी है. बता दें, ये वेरिएंट मिड-स्पेक यानी बीच का ट्रिम लेवल है जो ग्राहकों को शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का संतुलन देता है.

कीमत और वेरिएंट

Mahindra BE 6 के पैक टू वेरिएंट की कीमत 59 kWh बैटरी वर्जन के लिए 22.65 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि 79 kWh वर्जन की कीमत 24.25 लाख रुपए है. दूसरी ओर Mahindra XEV 9e Pack Two की कीमत 25.65 लाख (59 kWh) और ₹27.25 लाख (79 kWh) है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है. इन गाड़ियों को 2023 में लॉन्च किया गया था और इसके हाई-स्पेक पैक थ्री वेरिएंट्स की डिलीवरी मार्च और जून 2025 में शुरू की गई थी.

बैटरी और रेंज

महिंद्रा के इन दो इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. एक 59 kWh और 79 kWh. MIDC के मुताबिक, BE 6 में 79 kWh पर अधिकतम 682 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जबकि XEV 9e में यह रेंज 656 किलोमीटर तक जाती है. वहीं 59 kWh वर्जन पर BE 6 की रेंज 535 किमी और XEV 9e की 542 किमी है. दोनों बैटरी वेरिएंट्स में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. इसके पावर आउटपुट की बात करें तो इसमें 79 kWh बैटरी वाले मॉडल में 282 bhp की पावर मिलती है. जबकि, 59 kWh वाले वर्जन में 228 bhp की पावर भी मिलती है. टॉर्क दोनों में 380 Nm का है.

डिजाइन और इंटीरियर

महिंद्रा का पैक: XEV 9e और BE 6 के दो वेरिएंट एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. बाहर की तरफ, दोनों मॉडल्स में फुल एलईडी लाइटिंग दी गई है जिसमें हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन वाले फॉग लैंप, DRLs और टेल लैंप शामिल हैं. 19-इंच के अलॉय व्हील्स में एयरो इंसर्ट और इल्यूमिनेटेड लोगो हैं जो रात में इसे और भी दमदार बनाते हैं.

फीचर्स

दोनों कारों में लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जबकि डिस्प्ले सेटअप थोड़ा अलग है: BE 6 में 12.3 इंच की दो स्क्रीन हैं, जबकि XEV 9e में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट है. रोजाना की जरूरतों को बेहतर बनाने के लिए रियर एसी वेंट के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, फ़िक्स्ड पैनोरमिक रूफ और पावर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी पैकेज का हिस्सा हैं. ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे सुविधाजनक फ़ीचर भी पैकेज का हिस्सा हैं.

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो, दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में छह एयरबैग, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक रियर-व्यू कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक है. लेवल-2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक मिलता है. इसके अलावा इसमें लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर फैटिग वॉर्निंग जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं.

Loving Newspoint? Download the app now