हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मपुर में सोन खड्ड में आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद धर्मपुर में स्थानीय प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बहाली कार्यों की समीक्षा और मूल्यांकन किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बाढ़ और भारी बारिश से धर्मपुर में शुरूआती आंकड़ों के अनुसार लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस आपदा में केवल हिमाचल पथ परिवहन निगम को ही आरंभिक तौर पर लगभग छह करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है. निगम की 20 बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें 18 धर्मपुर डिपो तथा एक-एक सरकाघाट और बिलासपुर डिपो की बस शामिल है.
जलशक्ति विभाग की कई योजनाओं को नुकसानमुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बस अड्डे को भी भारी नुकसान हुआ है, हालांकि निगम का स्टाफ सुरक्षित है. जलशक्ति विभाग की कई योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है. खंड विकास कार्यालय के सारे कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर इत्यादि को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा सड़कों, बिजली बोर्ड सहित अन्य सार्वजनिक संपत्ति और लोगों की निजी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है.
सभी बस योग्य सड़कें खोलने के निर्देशउप-मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते में सभी बस योग्य सड़कें खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने बिजली आपूर्ति भी शीघ्र पूर्ण रूप से बहाल करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो बसें बस अड्डे से बाहर अन्य जगहों पर थी, उनके माध्यम से मुख्य सड़क मार्गों पर परिवहन सेवाएं बहाल की जाएंगी. इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
डिप्टी सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की बातइससे पहले उन्होंने धर्मपुर बस अड्डे सहित बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित लोगों से भी संवाद किया और प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
इस दौरान उप मुख्य-सचेतक केवल सिंह पठनिया, विधायक चंद्रशेखर, कविता शेखर, एसपी साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, एचआरटीसी की बीओडी के सदस्य धर्मेंद्र धामी, मुख्य अभियंता जलशक्ति रोहित दुबे, पीडब्ल्यूडी प्रमोद कश्यप, एक्सईएन विद्युत संतोष कुमार सहित एचआरटीसी, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
You may also like
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी शुभकामनाएं
इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट की नेशनल काउंसिल मीटिंग उदयपुर में सम्पन्न
पाइल्स के दर्द का ये` है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका
21 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत आज, हैंडशेक विवाद पर सबकी नजरें