Honda Activa ने भारत में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक 3.5 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. 2001 में लॉन्च हुआ यह स्कूटर आज भी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों में से एक है. फिलहाल कंपनी की Activa रेंज में Activa 110, Activa 125, Activa-i और Activa e शामिल हैं.
भारत में होंडा टू-व्हीलर की शुरुआत 1999 में Hero MotoCorp के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई थी. इसके बाद HMSI (Honda Motorcycle and Scooter India) के तहत कंपनी का पहला घरेलू उत्पाद Honda Activa 2001 में लॉन्च किया गया, जो जल्द ही हर घर का नाम बन गई.
ऐसे पार हुआ 3.5 करोड़ का आंकड़ाकंपनी ने बताया कि शुरुआती 1 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े तक पहुंचने में सबसे ज्यादा वक्त लगा. एक्टिवा ने पहली बार 2015 में एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा छुआ था. फिर 2 करोड़ का आंकड़ा 2018 में पार हुआ और अब 2025 में 3.5 करोड़ तक पहुंच गई. यह सफलता भारतीय ग्राहकों के गहरे भरोसे और प्यार को दिखाती है.
एक्टिवा की यात्रा
एक्टिवा पिछले 24 सालों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर बना हुआ. 2001 में इसकी शुरुआत हुई. खास बात ये है कि यह पूरी तरह भारत में बनाया गया था. अब तक इसके 3 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है. वर्तमान में यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है Activa 110, Activa 125, और नई Activa e, जो अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.

Activa 110 में 109.51cc का BS6 इंजन है, जो 7.73 bhp पावर और 8.9 Nm टॉर्क देता है. इसका माइलेज 59.5 kmpl है और कीमत ₹78,684 से शुरू होती है. Activa 125 में 123.92cc का इंजन है जो OBD2B मानकों को पूरा करता है. यह 8.3 bhp पावर और 10.15 Nm टॉर्क देता है और 51.23 kmpl का माइलेज देता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹82,257 है. Activa e से कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री की है. इसकी कीमत ₹1.17 लाख से शुरू होती है. इसमें 3 kWh बैटरी और 6 kW मोटर दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की रेंज देती है.
You may also like

भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी

Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन

समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 को

आदिवासी युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बंद सफल: बाबूलाल

शिक्षकों की मांगों को सरकार से कराएंगे पूरा : विधायक




