WTC Points Table Latest Update: भारतीय टीम ने पिछले साल भारत में खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथो 0-3 से सीरीज गंवाया था और उसके बाद टीम इंडिया का मनोबल एकदम टूट गया. भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल खेलने का मौका गंवा दिया.
अब भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की शुरुआत बेहद ही शानदार अंदाज में की है, पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कराया था, अब न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहली बार टीम इंडिया भारतीय सरजमीं पर दोबारा खेलने उतरी है और इस बार तो कमाल ही कर दिया है. इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा फेरबदल हुआ है.
WTC Points Table: भारत ने वेस्टइंडीज को 140 रन और 1 पारी से दी शिकस्तभारत और वेस्टइंडीज के बीच ये टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हुई और टीम इंडिया ने 1 पारी में बल्लेबाजी करके ये मैच अपने नाम कर लिया है. इस पुरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारी मिलाकर 89.2 ओवर बल्लेबाजी की वहीं भारतीय टीम ने 1 ही पारी में 128 ओवर बल्लेबाजी कर पारी की घोषणा कर दी थी.
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 44.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी, जिसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू किया और टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जड़ा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए शतक बनाया. भारतीय टीम ने 448 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी.
इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन बल्लेबाजी की टीम दूसरी पारी में भी 146 रनों पर आलआउट हो गई और टीम इंडिया ने इस मैच को 140 रन और 1 पारी से अपने नाम किया.
WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदलआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भारत की जीत के बाद भी उसकी जगह में कोई बदलाव नही आया है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम और नीचे खिसक गई है. वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारत को 12 अंक मिले हैं. अब उसके कुल 40 अंक हैं. टीम इंडिया के अंक प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.
भारत का अंक प्रतिशत अब बढ़कर 46.67 हो गया है. वह तीसरे स्थान पर ही है. वहीं, वेस्टइंडीज को अब तक 4 में से चारों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. उसके खाते में शून्य अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत भी शून्य है.
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश