Aate Ko Kide Lagne Se Kaise Bachaye: बारिश के मौसम में एक गृहिणी के लिए सबसे परेशानी होती है किचन में मौजूद आटा, दाल चावल को कीड़ों से बचाना. अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो अपनाएं ये उपाय.
Insect Prevention Tips: बारिश में आटे को कीड़ों से कैसे बचाएं.
How to Prevent Bugs In Aata: बारिश का मौसम गर्मी से तो हमें राहत देता है लेकिन,अपने साथ कई तरह के संक्रमण और बीमारियां लेकर आता है. इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. लेकिन इन सबके साथ एक गृहिणी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी हो जाती है मानसून में किचन की चीजों को सुरक्षित रखना. मौसम में बदलाव होते ही किचन की कई चीजें खराब होने लगती हैं. जैसे नमक का गीला होना, मसाले खराब होना, चावल आटे में कीड़े लगना आदि. अगर आप भी आटे को कीड़ों से बचाना चाहते हैं तो इन आसान उपायों को अपना सकते हैं.
आटे को खराब होने से कैसे बचाएं- (Aate Ko Kide Se Kaise Bachaye)1. तेज पत्ता-
बारिश में आटे को खराब होने से बचाने के लिए आप आटे में तेज पत्ते डालकर रख सकते हैं. इससे आटा खराब नहीं होगा.
2. दालचीनी-
चिकन में मौजूद दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. अगर आप भी बारिश में आटे को खराब होने से बचाना चाहते हैं,तो इसमें दालचीनी को डालकर सकते हैं.
3. एयर टाइट कंटेरनर-
बारिश में आटे को खराब होने और कीड़े से बचाने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. इससे आटे में नमी नहीं पहुंचेगी और इसे कीड़े लगने से बचा सकते हैं.
4. कपूर-
कपूर को पूजा-पाठ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कपूर को आटे में रखने से आटा को बारिश में खराब होने से बचा सकते हैं. क्योंकि इसमें एक तेज सुगंध होती है.
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं?ˈ देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन परˈ लगा डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक, मगध विश्वविद्यालय कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने राजस्थान में मचाई दहशत, बकरी का किया शिकार
यूपी का वह पवित्र स्थल जहां 1200 साल से हो रही भगवान कल्कि की प्रतीक्षा, विष्णु के 10वें अवतार से होगा कलियुग का अंत