Next Story
Newszop

BSNL फिर बनेगा नंबर वन! पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर बनाया ये प्लान

Send Push

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और डाक विभाग (DoP) ने बुधवार को एक अहम समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस साझेदारी के तहत अब देशभर के पोस्ट ऑफिस से लोग BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज ले सकेंगे.

1.65 लाख पोस्ट ऑफिस बनेंगे सेलिंग पॉइंट

समझौते के मुताबिक, देश के 1.65 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस और रिचार्ज के बिक्री केंद्र के रूप में काम करेंगे. इससे खासकर गांव और दूरदराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

डाकघर करेंगे कस्टमर ऑनबोर्डिंग

इस व्यवस्था के तहत BSNL पोस्ट ऑफिस को सिम कार्ड का स्टॉक उपलब्ध कराएगा और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगा. वहीं डाक विभाग सुरक्षित और मानक तरीके से ग्राहकों को नया कनेक्शन और रिचार्ज की सुविधा देगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी सुविधा

सरकार का कहना है कि इस साझेदारी से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के लोग अब अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से BSNL की सेवाएं ले सकेंगे. इससे Digital India, वित्तीय समावेशन और सामाजिक-आर्थिक विकास जैसे लक्ष्यों को बढ़ावा मिलेगा.

असम में ट्रायल सफल

इस समझौते का पायलट प्रोजेक्ट असम में किया गया था, जहां इसे काफी सफलता मिली. अब इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है. यह MoU राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साइन हुआ. डाक विभाग की ओर से मनीषा बंसल (जनरल मैनेजर, Citizen Centric Services & RB) और BSNL की ओर से दीपक गर्ग (प्रिंसिपल जनरल मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग – कंज्यूमर मोबिलिटी) ने दस्तखत किए.

बंसल ने कहा यह साझेदारी इंडिया पोस्ट के भरोसेमंद नेटवर्क और BSNL की टेलीकॉम विशेषज्ञता को जोड़ती है, जिससे हर नागरिक को किफायती और सुलभ कनेक्टिविटी मिलेगी. गर्ग ने कहा यह सहयोग BSNL की सेवाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचा देगा.

एक साल के लिए समझौता

यह समझौता 17 सितंबर से एक साल के लिए लागू होगा. जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. दोनों विभाग मिलकर हर महीने इसकी समीक्षा करेंगे और साइबर सुरक्षा व डेटा प्राइवेसी के नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.

Loving Newspoint? Download the app now