Bigg Boss Tanya Mittal News: हॉटस्टार के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-19 में पहुंचकर सुर्खियां बटोर रही ग्वालियर की तान्या मित्तल एक बार फिर से चर्चाओं में है. इस बार अपने भाई को लेकर वो चर्चाओं में हैं. दरअसल, तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को तान्या मित्तल के ऊपर फनी रील बनाने पर धमकियां दी हैं.
इतना ही नहीं तान्या मित्तल के भाई पर आरोप है कि वह बाउंसर लेकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजबानी के माधौगंज स्थित उनके घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
तान्या मित्तल बिग बॉस शो में अपने आलीशान घर और अपने बॉडीगार्ड की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. लोग उनके घर से लेकर उनके बॉडीगार्ड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और रियलिटी टेस्ट करने के लिए उनके घर और उनके बॉडीगार्ड के पास पहुंच रहे हैं. विश्वम पंजवानी भी उन्हें में से एक हैं उन्होंने तानिया मित्तल के करके यह जानने का प्रयास किया कि क्या हकीकत में तान्या मित्तल के पास 100 से अधिक बॉडीगार्ड उपलब्ध हैं.
अमितेश पहुंचे बॉडीगार्ड लेकर
बस यही बात तान्या मित्तल के भाई अमितेश को नागवार गुजरी. उन्होंने विश्वम पंजबानी को पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप फेसबुक पर धमकी भरी मैसेज भेजें. उसके बाद वो बॉडीगार्ड लेकर उनके घर पहुंच गए. इस मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी बेहद डरे हुए हैं. वो काफी भयभीत हैं.
कार्रवाई में जुट गई है पुलिस
उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है वह शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं. इस मामले में पुलिस शिकायती आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले के सामने आने के बाद तान्या मित्तल के भाई अमितेश की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.
You may also like
आज का कुंभ राशिफल, 19 सितंबर 2025 : करियर में सावधानी बरतें, निवेश से बचें
इलाज के लिए PMCH जा रहे हैं? पढ़ लीजिए ये खबर, हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर
विधवा से प्यार में अंधा` हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
रूस के कामचटका क्षेत्र में आया शक्तिशाली भूकंप, 7.8 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी
आज का मकर राशिफल, 19 सितंबर 2025 : व्यापार में लाभ के योग हैं, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा