Actress: बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जो केवल अपने एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुद्ध शाकाहारी हैं और मीट को हाथ तक नहीं लगाते। इस बीच आइए जानें कि वह कौन सी अभिनेत्री (Actress) है जो मांस तो दूर, अंडे को भी हाथ नहीं लगाती?
आलिया भट्टफिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री (Actress) आलिया भट्ट आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने अपने फैंस के दिलों में अच्छी जगह बना ली है. आपको बता दें कि आलिया भट्ट शुद्ध शाकाहारी हैं और नॉनवेज नहीं खाती हैं.
भूमि पेडनेकरअभिनेत्री (Actress) भूमि पेडनेकर एक समय में बहुत मोटी हुआ करती थीं। उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि क्या ये वही शख्स हैं. लेकिन दम लगा के हइशा के बाद तेजी से अपना वजन कम करने वाली भूमि साल 2020 में लॉकडाउन के समय शाकाहारी बन गई थीं.
सोनम कपूर आहूजासोनम कपूर उन लोगों में से एक हैं जो खुलकर अपने विचार व्यक्त करती हैं. अभिनेत्री (Actress) सोनम भी शाकाहारी एक्टर्स की लिस्ट में आती हैं. उन्हें दो बार PETA पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा चुका है.
मलाइका अरोड़ा49 साल की उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) मलाइका अपनी फिटनेस से कई यंग एक्टर्स को मात दे सकती हैं. मलाइका दो-तीन साल पहले वीगन बन गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि इससे उन्हें फिट रहने में काफी मदद मिली।
रुबिना दिलैकटीवी अभिनेत्री (Actress) रुबीना दिलैक नॉनवेज खाने से दूर रहती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने बच्चों को घर में उगाई सब्जियां ही खिलाती हैं ताकि वो हेल्दी रहें।
श्रद्धा कपूर2020 में PETA ने श्रद्धा कपूर को ‘हॉटेस्ट’ शाकाहारी बताया था। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर मीट न खाने की बात भी कही थी। हालांकि कमेंट में उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन श्रद्धा शाकाहारी हैं. अपनी यात्रा में, वह PETA की कुकबुक से प्रेरित हुईं और उन्होंने बताया कि वह एक स्मार्ट खाने वाली हैं, लेकिन खाना पूरी तरह से नहीं छोड़ सकतीं।
जेनेलियारितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री (Actress) जेनेलिया कुछ साल पहले शाकाहारी बन गए थे। इस जोड़े का एक उद्यम भी है जिसका नाम है इमेजिन मीट, जो पौधे आधारित मांस बनाता है और मांसाहारी भोजन का एक अच्छा विकल्प है. रितेश ने एक पोस्ट में बताया कि मैं एक कट्टर मांसाहारी व्यक्ति रहा हूँ जो 4 साल पहले शाकाहारी बन गया।
सच कहूँ तो कई बार ऐसा हुआ है जब मुझे मांस के स्वाद और आनंद की लालसा हुई है। लेकिन यह लालसा पौधे आधारित मांस से पूरी हुई। मैं अब पूरी तरह से शाकाहारी हूँ।
You may also like
ENG VS IND 2025: “जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नहीं है भारत” पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल में विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर, फिल्ममेकर ने किया पलटवार
Online Fraud: फेसबुक के जरिए बुजुर्ग से की महिला ने दोस्ती, हनी ट्रैप में फंसाकर 52 लाख ठग ली
SAT रजिस्ट्रेशन शुरू, विदेश पढ़ने जा रहे भारतीयों के लिए जरूरी खबर, जानें कब-कब होंगे एग्जाम
SWP EMI Strategy: 1 करोड़ का मकान, 1.65 करोड़ में खरीदते हैं आप...सिर्फ 65 लाख लगाना पड़े तो? पूरा गणित समझिए