राजस्थान के भरतपुर में एक पति अपनी पत्नी के झूठे आरोपों से इतना परेशान हुआ कि उसने जहर खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. मगर यह खौफनाक कदम उठाने से पहले पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला. उसमें बताया कि पत्नी उस पर क्या-क्या आरोप लगाती थी. पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.
मामला भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र का है. यहां विष्णु नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि विष्णु का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. परेशान होकर विष्णु ने अचानक से जहर खा लिया. जब उसकी तबीयत खराब हुई तो पत्नी ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी विष्णु के घर पहुंचे. आनन-फानन में उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिर मामले की जांच शुरू की. तब पता चला कि विष्णु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. उसमें उसने सुसाइड की वजह बताई थी. लिखा था- मेरी पत्नी मुझ पर लांछन लगाती है. जो मैं हूं नहीं, मुझे वो बताती है. कहती है कि चाची और भाभी से मेरा अफेयर है. वो दोनों मेरी गर्लफ्रेंड्स हैं. मगर ये बात बिल्कुल भी सच नहीं है.
पोस्ट में विष्णु ने आगे लिखा- मैं पत्नी के इन झूठे आरोपों से तंग आ चुका था. इसलिए आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. पुलिस ने सोशल मीडिया के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फांसी लगाकर दे दी जान
इससे पहले भीलवाड़ा में 14 अगस्त की रात को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई, जिसमें लिखा था- जा रहा हूं जान, हमेशा के लिए, अगले जन्म में फिर मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, कानपुर का रहने वाला शिवम कुमार कोरी किसी लड़की से प्रेम करता था. अपने प्रेम में असफल रहने के बाद, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने लड़की का चेहरा छुपा दिया था. फिर उस पर लिखा कि वह हमेशा के लिए जा रहा है. इसके बाद उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
You may also like
एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
Online Gaming Bill 2025: स्पॉन्सर्स के लिए 'पनौती' है क्या टीम इंडिया, ब्लू टी-शर्ट पर जिसका भी नाम आया उसकी बंद हो गई दुकान!
रायबरेली MP राहुल गांधी को किससे सुरक्षा का खतरा? यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने अमित शाह को लिखा लेटर
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर में संघ के विजयादशमी उत्सव के होंगे मुख्य अतिथि
ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं येˈˈ उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल