कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट, ये दो ऐसी बड़ी परेशानियां हैं जिससे हर आदमी जूझ रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर शिकायत करते हैं कि खराब नेटवर्क के कारण बार-बार कॉल कट जाती है, कुछ लोगों को कॉल तो कुछ लोगों को खराब नेटवर्क की वजह से इंटरनेट चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब बस बहुत हुआ, जल्द आप लोगों को स्लो इंटरनेट और कॉल ड्रॉप की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DOT) अब टेलीकॉम सेवाओं की गुणवता से जुड़े नियमों को सख्त करने की तैयारी में है. दूरसंचार विभाग ने इस मामले में सभी टेलीकॉम कंपनियों से राय देने को कहा है. टेलीकॉम सेवाओं का दायरा बढ़ने के साथ ही सेवाओं से जुड़ी लोगों की शिकायतों में भी इजाफा देखने को मिला है जिसमें स्लो इंटरनेट और कॉल ड्रॉप आदि शामिल है.
अब दूरसंचार विभाग ने लोगों को हो रही इस परेशानी को दूर करने के लिए गुणवत्ता नियमों को सख्त करने का मन बना लिया है. इसके अलावा हर राज्य के मुताबिक, सेवाओं के गुणवत्ता पैरामीटर तय किए जाएंगे. टेलीकॉम कंपनियों को हर हाल में गुणवत्ता के लिए तय किए गए मानकों का पालन करना होगा.
हर महीने टेलीकॉम कंपनियों को देनी होगी रिपोर्टडिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम द्वारा टेलीकॉम कंपनी से राय मांगी गई है और कंपनियों को 15 दिनों के भीतर अपनी राय देनी होगी. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए सिफारिश की थी. कंपनियों को हरेक राज्य के मुताबिक, सरकार को डेटा देना होगा जिससे हरेक क्षेत्र में टेलीकॉम सेवाओं की हकीकत सामने आएगी. खासतौर पर टेलीकॉम विभाग कॉलड्राप और इंटरनेट की स्लो स्पीड को परख सकेगा. टेलीकॉम कंपनियों को हर महीने सरकार को रिपोर्ट देनी होगी. रिपोर्ट के आधार पर सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए जाएंगे.
You may also like
शादी से पहले` पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
हमास ने इसराइली बंधकों का वीडियो जारी किया, इसराइल बोला- ग़ज़ा पर क़ब्ज़ा इकलौता रास्ता
मां के प्रेमी` को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
अपने इस अंग` में खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
पहले बड़ी बहन` करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का