Dinesh Karthik: हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong Sixes) में भारतीय टीम (Team India) का सफर खत्म हो चूका है, टीम इंडिया को कुवैत और यूएई जैसी टीमों के सामने मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम को कुवैत ने 27 रनों से हराकर मुख्य टूर्नामेंट से बाहर किया.
इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब बॉल राउंड में खेल रही है. जहां पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीमें खेल रही हैं. वहां पर भी भारत को शर्मनाक हार मिल गई है. कुवैत से मिली हार के 2 घंटे बाद ही यूएई की टीम ने भारत को शिकस्त दी है और इस तरह से 3 घंटे में ही भारतीय टीम को 2 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Dinesh Karthik की गलती पड़ी टीम इंडिया को भारीभारतीय टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से एक बड़ी गलती हुई. दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग टीम चुनने में बड़ी गलती कर दी, भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक की यही गलती ही भारत के हार की वजह बनी, उन्होने प्लेइंग 11 में 3 बल्लेबाजों को मौका दिया. इसी वजह से दिनेश कार्तिक को भी गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा और उन्होंने अपने ओवर में 23 रन लुटा दिया.
4 ओवर खत्म होने के बाद कुवैत की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन ही बनाए थे. वहीं आखिरी 2 ओवर में 55 रन बन गए. वहीं प्रियांक पांचाल ने 32 रन लुटा दिए. कुवैत के लिए यासिन पटेल ने 14 गेंदों में 58 रन बनाए, जो भारत के हार की वजह बनी. कप्तान दिनेश कार्तिक जहां 8 रन बना सके, वहीं रॉबिन उथप्पा अपना खाता भी नही खोल सके थे. ऐसे में ये साफ है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की ज्यादा बल्लेबाज प्लेइंग टीम में शामिल करने का दांव उल्टा पड़ गया.
पाकिस्तान को मिला भारत के हारने का फायदा🚨 Back-to-back losses for India in the Hong Kong Sixes! 🤯
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 8, 2025
UAE defeated India by 4 wickets. 😱#HongKongSixes pic.twitter.com/rdEYT2EOoM
भारत की कुवैत से मिली हार का फायदा सीधे पाकिस्तान की टीम को मिला. जहां पाकिस्तान की टीम ने कुवैत को टीम इंडिया से DLS मेथड से मिली हार के बाद हराया था. पाकिस्तान की टीम ने पॉइंट्स टेबल को नंबर 2 पर खत्म किया और क्वालीफाई कर गई, वहीं टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है और बॉल राउंड खेल रही है.
बॉल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी 4 टीमें भीड़ रही हैं, जहां टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, अब यूएई ने भारत को शिकस्त देकर टीम इंडिया की बड़े स्टेज पर बेइज्जती कर दी है. भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बड़े उल्टफेर का सामना करना पड़ा है.
You may also like

Wealth Magic: बैंक खाते में ₹50 लाख का बैलेंस कुछ नहीं है: CA ने बता दिया असली 'धन' का मतलब

'सोने की चम्मच' लेकर पैदा होने वाले 'जेन जी' की बात ना करें : धर्मेंद्र प्रधान

हमारे पड़ोस में नोट छापेगा चीन! नेपाल में मिला 1,000 रुपये के नोटों की छपाई का ठेका

L, C, M, Z... ये वाले पैटर्न लॉक लगाए हैं फोन में? एक्सपर्ट की चेतावनी, जल्दी सुधार लें बड़ी गलती

बैंक केˈ बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो﹒





