खबर अयोध्या से है. अक्सर विवादों से सुर्खियों में रहने अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कारण है उनके प्रतिनिधि कृष्ण सागर पाल के अश्लील वीडियो, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
इन वीडियो की चर्चा अब राजनीतिक गलियारों तक हो रही है. वीडियो में विधायक के प्रतिनिधि एक महिला के साथ अश्लील नृत्य करते नजर आए. तो वहीं दूसरे वीडियो में वो एक कमरे में बेड पर बैठे दिखे. वहां कई महिलाएं मौजूद थीं और विधायक के प्रतिनिधि बियर पीते दिख रहे हैं. हालांकि, इन वीडियो की पुष्टि Tv9 भारतवर्ष नहीं करता.
पोस्ट शेयर करने वाले को मिल रही धमकी
सोशल मीडिया पर जिस ID से ये सभी वीडियो और फोटों पोस्ट किए गए है, उसी एकाउंट से एक और बातचीत का स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किया गया है. इसमें विधायक जी के नाम को पोस्ट से तुरन्त हटाने और और पोस्ट किए गए वीडियो फोटो को डिलीट करने की बात चीत की गई है. इसको लेकर यूजर ने लिखा है मुझपर पोस्ट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है और धमकी भी दी जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट
इसके साथ ही ये भी लिखा गया है- मुझे धमकी दी जा रही है कि अगर पोस्ट डिलीट नहीं किया गया तो मेरे विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर यूजर के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फिलहाल विधायक और उनके प्रतिनिधि की तरफ से इन वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
You may also like
जब सरेआम रोहित शर्मा ने सरेआम शुभमन गिल को डांटा... इस गलती के चलते आया हिटमैन को गुस्सा, वीडियो हो रहा वायरल
किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल
चीन ने संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का आह्वान किया
21 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bolero पर 90000 हजार तो Scorpio N पर 40 हजार की छूट, इस महीने महिंद्रा दे रही बंपर फायदे