दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस की जनसुनवाई में ऐसा मामला सामने आया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए. यहां रोते हुए एक पति ने गुहार लगाई कि उसकी बीवी को इंस्टाग्राम का चस्का लग गया है. इस कारण पत्नी ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है.
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवक अपनी बीवी की इंस्टाग्राम लत से परेशान होकर पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) के पास आ पहुंचा. यहां उसने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह अश्लील वीडियो बनाती है और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देती है.
यह व्यक्ति लोनी से आया था. पुलिस आयुक्त के सामने फूट-फूटकर रोते हुए उसने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पीड़ित पति ने पुलिस आयुक्त को कुछ वीडियो भी दिखाए. इन वीडियो में पत्नी कभी आत्महत्या की कोशिश करती दिखी, तो कभी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी देती नजर आई. एक वीडियो में वह चाकू लेकर अपने पति के पीछे दौड़ती भी नजर आई.
‘2009 में हुई थी हमारी शादी, 15 साल बाद…’
पीड़ित ने बताया कि 2009 में उनकी शादी हुई थी. 15 साल तक सब ठीक रहा. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 9 और 6 साल है. लेकिन 2024 में पत्नी को इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का जुनून सवार हो गया. इसके बाद से उसकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं. उसे कुछ बोल दो तो हंगामा मचा देती है. लड़ती-झगड़ती तो है ही. मगर जान से मार डालने की धमकी भी देती है.
‘फेमस होने के के लिए कुछ भी कर सकती है’
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रील बनाते वक्त दूसरे मर्दों की बाहों में झूलती और अश्लील हरकत करती है. विरोध करने पर पत्नी को धमकी देती ही है. मगर उसके वो दोस्त भी उसे जान से मार डालने की धमकी देते हैं. इस जुनून ने पत्नी को इतना अंधा कर दिया है कि वह लोकप्रियता पाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं हिचकती. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
You may also like
दिल की बीमारियों को तुरंत पहचान लेगी ये तकनीक
भारत का सर्विसेज ट्रेड सरप्लस वित्त वर्ष 26 में 205-207 अरब डॉलर रहने का अनुमान : रिपोर्ट
'उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया', बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली
मानसिक शांति के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
Video: अमूल बटर.. पार्ले-जी ऑमलेट.. ! शख्स ने किया अजीबोगरीब प्रयोग, वीडियो हो रहा वायरल