अगली ख़बर
Newszop

उल्टा पड़ गया ट्रंप का दांव, अमेरिका को झेलना पड़ रहा टैरिफ का दबाव, रॉकेट स्पीड में बढ़ी महंगाई!

Send Push


Donald Trump: सत्ता की कुर्सी दोबारा संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रवैया काफी ज्यादा बदल गया है. ट्रंप ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए, सबसे ज्यादा चर्चाओं में दूसरे देशों पर लगाई गई टैरिफ रहा, ट्रंप की टैरिफ ने दुनिया के कई देशों में भूचाल ला दिया. भारत पर ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ थोपा है. अब टैरिफ की वजह से अमेरिका में महंगाई बढ़ गई है, टैरिफ के दबाव के बाद अमेरिका में गैस, होटल के कमरे सहित इन चीजों की कीमतों में इजाफा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ दबाव की वजह से किराने का सामान और प्लेन का किराया, कपड़े और पुराने कपड़ों की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, इसे लेकर लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि कीमतें एक साल पहले की तुलना में 2.9 प्रतिशत बढ़ गई हैं, पिछले महीने ये 2.7 प्रतिशत थी और ये जनवरी के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी. ये भी बताया गया है खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर कोर कीमतों में 3.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

नौकरियों में भी आई कमी
ये आंकड़े फेड के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाते हैं, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्याज दरें कम करने के लिए लगातार दबाव डाल रहे हैं. अमेरिका की स्थिति सिर्फ महंगाई तक ही नहीं सीमित है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है कि अमेरिका में हाल के महीनों में नौकरियों में भी कमी आई है पिछले साल की तुलना में इस साल कम लोगों को नौकरी मिली. बता दें कि बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई है इसके अलावा पिछले हफ्ते बेरोजगारी क्लेम में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ये संकेत मिलता है कि लोगों की नौकरी कभी भी जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक फेड बेरोजगारी बढ़ने पर खर्च और विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी मुख्य ब्याज दर कम करता है लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण यह इसके उलट कर सकता है और दरों को बढ़ा सकता है. मासिक आधार पर भी महंगाई में बढ़ोतरी देखी गई है. जुलाई से अगस्त के बीच कीमतें 0.4 प्रतिशत बढ़ीं हैं. साथ ही साथ कोर कीमतों में भी इजाफा हुआ है और ये दूसरे महीने 0.3 प्रतिशत बढ़ी है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें