Next Story
Newszop

Jio vs Airtel vs Vi: पसंद है Netflix देखना? तो इस कंपनी के पास मिलेगा सस्ता प्लान

Send Push

Netflix Plans Price: हर महीने Netflix Subscription खरीदते हैं तो हमारी आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. हम आज आपको बताएंगे कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) आखिर किस कंपनी के पास आपको सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लान मिलेगा?

Jio 1299 Plan Details

1299 रुपए वाले रिलायंस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ कुछ एडिशनल फायदे भी दिए जा रहे हैं जैसे कि Jio 9th Anniversary Celebration Offer के तहत तीन महीने के लिए Jio Hotstar का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

इसके अलावा Ajio से न्यूनतम 1000 रुपए की खरीदारी पर 200 रुपए की छूट, तीन महीने के लिए जोमैटो गोल्ड, 1 महीने के लिए जियो सावन प्रो, 6 महीने के लिए नेटमेड्स फर्स्ट मेंबरशिप, EaseMyTrip से फ्लाइट बुकिंग पर 2220 रुपए की छूट और होटल बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. यही नहीं, ये प्लान आपको 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज का भी फ्री एक्सेस ऑफर करेगा.

Jio 1299 Plan Validity

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ Netflix का मोबाइल सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट मिलेगा.

Vi 1198 Plan Details

1198 रुपए वाले इस वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की ओर से हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा. 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वलीकेंड डेटा रोलओवर, नेटफ्लिक्स बेसिक (मोबाइल और टीवी) सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Airtel 598 Plan Details

598 रुपए वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा.

image

(फोटो- जियो/एयरटेल/वीआई)

अतिरिक्त फायदों की बात करें तो ओटीटी लवर्स के लिए इस प्लान के साथ Netflix Basic, Jio Hotstar Super, Zee5 Premium, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम, अनलिमिटेड 5जी डेटा, 30 दिन में एक बार फ्री हेलोट्यून, स्पैम अलर्ट और 12 महीने के लिए Perplexity AI का फायदा दिया जा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now