लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कक्षा 6 में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ की लत के कारण आत्महत्या कर ली। यश ने पिता के बैंक खाते से करीब 14 लाख रुपये खर्च कर डाले थे। जब उसे लगा कि राज खुल चुका है तो उसने छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
बैंक खाते से उड़ाए 14 लाख रुपये
यश के पिता सुरेश कुमार यादव जब बैंक से पैसे निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि खाते से 14 लाख रुपये गायब हैं। घर लौटकर उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस बात का पता चलते ही यश घबरा गया और पढ़ाई का बहाना बनाकर ऊपर कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद उसकी बहन गुनगुन ने देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बिहार के गिरोह के संपर्क में था छात्र
पुलिस जांच में सामने आया कि यश सिर्फ गेम नहीं खेल रहा था, बल्कि बिहार से जुड़े एक गिरोह के संपर्क में भी था। गिरोह की एक लड़की और उसका साथी लगातार उसे गुमराह कर रहे थे। पिता के खाते से रकम बिहार के छह बैंक खातों में 400 से ज्यादा बार ट्रांसफर की गई। जांच में यह भी पता चला कि अगस्त में यश ने 85 हजार रुपये का एप्पल वॉच खरीदा था, जो संभवतः गिरोह के इशारे पर खरीदी गई थी।
फोन छीनने पर मां का गला दबाया
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या से एक दिन पहले भी यश ने 51 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। शक है कि उसने अपना फोन एक्सेस गिरोह को दे दिया था। बाद में पहचान छिपाने के लिए फोन फॉर्मेट कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने यश को मोबाइल से दूर करने की कोशिश की तो वह आक्रामक हो गया था। एक बार तो उसने फोन न मिलने पर अपनी मां का गला दबाने की कोशिश भी की थी।
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस ने यश का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। मोबाइल डेटा रिकवरी और बैंक खातों की जांच से यह साफ होगा कि गिरोह किस तरह बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा है।
You may also like
Canara Bank Recruitment 2025: 3500 पदों के लिए विज्ञापन जारी, आज ही करें आवेदन
Weather Alert : राजस्थान में बीमारियों का डर और 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपका हाल
रजा मुराद ने पिता की 114वीं जयंती पर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की
क्या बिग बॉस 19 में राशन टास्क ने बढ़ाई कंटेस्टेंट्स की टेंशन? जानें क्या हुआ!
वायरल फीवर: मौसम बदलते ही पड़ जाते हैं बीमार? आयुर्वेद से जानें उपचार