Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने कहा है कि इतनी प्रताड़ना सहने के बाद भी यदि मुझे इंसाफ नहीं मिलता है तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा देना.
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मोहित यादव नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह के बारे में बताया.
मोहित ने वीडियो में क्या कहा?
मोहित यादव ने वीडियो में कहा, “आप लोगों को जब तक यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका रहूंगा. लड़कों की सुरक्षा के लिए यदि कोई कानून होता तो शायद मैं आज यह कदम नहीं उठाता. मेरी पत्नी और ससुराल वाले मिलकर मुझे मानसिक रूप से कई सालों से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसे अब मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं. इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं. मम्मी-पापा, मुझे माफ कर दीजिएगा.”
सात साल के रिश्ते के बाद हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था. वह नोएडा में काम के सिलसिले में अकेला रहा करता था. वहीं प्रिया नाम की महिला से उसकी मुलाकात हुई. दोनों सात साल तक रिलेशन में रहे, जिसके बाद घर वालों की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ महीनों बाद प्रिया का बिहार समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के रूप में चयन हो गया. जिसके बाद से ही महिला का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा. वह घर वालों से अलग रहने की डिमांड करने लगी.
मोहित के घर वालों का आरोप
मोहित के घर वालों का आरोप है कि प्रिया और उसके माता-पिता मोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. वह मोहित पर घर की जमीन उनके नाम पर करने के लिए दबाव डालते थे. मोहित ने आत्महत्या करने से पहले जारी किए गए अपने वीडियो में कहा है कि प्रिया और उसकी मां उन्हें धमकी दिया करती थीं. उनका कहना था कि यदि ‘मैं जमीन उनके नाम नहीं करता हूं तो वह मुझ पर और मेरे परिवार पर दहेज का झूठा केस कर देंगी. इसके अलावा उन्होंने जबरन बच्चे का गर्भपात भी किया है’.
‘मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना’
मोहित ने अंत में कहा कि यदि मुझे इंसाफ न मिला तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा दीजिएगा. मम्मी-पापा, आप मुझे माफ कर दीजिए. मैं आपकी उम्मीदों और सपनों को पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद मोहित ने जौली होटल के रूम नंबर 105 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी.
होटल के कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद मोहित के शव को घरवालों को सौंप दिया गया है. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
You may also like
फंदे से लटका मिला आरजी कर रेप केस के दोषी संजय रॉय की 11 साल की भतीजी का शव, जमीन को छू रहे थे पैर
SSC CGL Result 2025: ये रहा एसएससी सीजीएल रिजल्ट चेक करने तरीका, जानिए कब तक आएगा?
Bihar Election 2025: 'सूरत कांड' क्या था! जिसका डर प्रशांत किशोर को बिहार चुनाव में सता रहा, जानें
Goverdhan Puja Katha : गोवर्धन पूजा की कथा, इस कथा के पाठ से अन्न धन की नहीं होगी कोई कमी
राजस्थान में दौड़ेंगी ई-बसें, बहरोड़ में 65 एकड़ में लग रहा प्लांट, पढ़ें ₹1200 करोड़ का निवेश और रोजगार के अवसर