New Delhi, 25 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीलमपुर Police ने लुटेरे को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. Police ने आरोपी से लूटा गया सामान और स्कूटी भी बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, 13 और 14 अक्टूबर की मध्य रात्रि को सीलमपुर Police थाने में डकैती की एक घटना दर्ज की गई थी. जेएमसी वेलकम निवासी शिकायतकर्ता अशरफ (50 वर्ष) पुत्र मेहर ने बताया कि आधी रात के बाद, जब वह वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास चार्जिंग हब पर अपना मिनी टेम्पो चार्ज कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन लोगों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया.
इस क्रम में सीलमपुर Police थाने में धारा 309(6)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सीलमपुर थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने सुराग जुटाए और एक संदिग्ध आरोपी दिनेश (23 वर्ष), पुत्र कल्लू, निवासी किशन कॉलोनी (प्रह्लादपुर, दिल्ली), को गिरफ्तार कर लिया. Police ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी दिनेश ने बताया कि उसने मोबाइल फोन एक जानकार व्यक्ति से खरीदा था. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई और आरोपी पारस (29 वर्ष), पुत्र कन्हैया लाल, निवासी झील खुरंजा (गीता कॉलोनी, दिल्ली), को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से अपराध में प्रयुक्त स्कूटी (संख्या डीएल-5एसडीए-1878) भी बरामद की गई.
लगातार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. सत्यापन से पता चला कि आरोपी पारस का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले चोरी और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन सहित तीन मामलों में शामिल रहा है. आगे की जांच जारी है.
इससे पहले Friday को दिल्ली Police स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. Police अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों का नाम अदनान है. इनमें से एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरा Madhya Pradesh का रहने वाला है.
Police के मुताबिक, दोनों संदिग्ध आतंकियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनका निशाना दिल्ली था. उन्होंने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट जैसे हमले की योजना बनाई थी.
गिरफ्तारी दिल्ली के सादिक नगर और Bhopal से हुई.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

रोहित शर्मा के कोच ने बताया उनका फ्यूचर प्लान, जानिए कब होंगे हिटमैन रिटायर?

टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं में असंतोष जायज : बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू

WATCH: आंसुओं के साथ ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, सोफी डिवाइन को मिला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से मिला खास सम्मान




