New Delhi, 26 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदमाता की विशेष उपासना का जिक्र करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने माता स्कंदमाता से सभी भक्तों के लिए सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्रार्थना की.
पीएम मोदी ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “नवरात्रि में आज माता के पांचवें स्वरूप देवी स्कंदमाता की विशेष उपासना होती है. उनसे करबद्ध प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद दें. उनके ममतामयी स्नेह से हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार हो.”
Prime Minister नवरात्रि के पहले दिन से ही रोजाना माता के विभिन्न स्वरूपों की उपासना का उल्लेख social media के माध्यम से कर रहे हैं. इससे पहले, उन्होंने नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की एक बेहद खास और भावपूर्ण पोस्ट social media पर साझा की थी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दक्षिण India की प्रसिद्ध गायिका पी. सुशीला द्वारा गाया गया भक्ति गीत ‘जय जय देवी दुर्गा देवी’ शेयर किया था.
माता स्कंदमाता को नवरात्रि के पांचवें दिन पूजा जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, माता स्कंदमाता अपने भक्तों को ममता, शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
पुराणों के अनुसार, भगवान स्कंद (कार्तिकेय) की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है. कमल के आसन पर विराजमान होने से इन्हें पद्मासना देवी के नाम से भी जाना जाता है. चार भुजाओं वाली मां स्कंदमाता अभय मुद्रा में अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं और गोद में छह मुख वाले बाल स्कंद को धारण करती हैं. कमल पुष्प लिए यह देवी शांति, पवित्रता और सकारात्मकता की प्रतीक हैं.
मां स्कंदमाता की पूजा से संतान सुख की प्राप्ति होती है और शत्रुओं का नाश होता है. सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री होने के कारण इनकी उपासना करने वाला भक्त तेजस्वी और कांतिमय बनता है.
शास्त्रों में इनकी महिमा का वर्णन है कि इनकी भक्ति से भवसागर पार करना सरल हो जाता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
मुख्तार अंसारी पर एक्शन लेने वाले IPS ऑफिसर के घर चोरी, कटोरी-चम्मच के साथ टोटी तक उखाड़ ले गए चोर
VIDEO: विदेशी लड़के ने पहली बार ट्राई की सोन पापड़ी, फिर दिया ऐसा रिएक्शन जो हो रहा वायरल
क्या जापान से परमाणु जंग चाहता है रूस? समुद्र में तैनात की न्यूक्लियर सबमरीन, जानें क्या है पूरा मामला
Travel Tips: दिवाली की छुट्टियों में आप भी जा सकते हैं घूमने के लिए उत्तराखंड में इन जगहों पर
35 करोड़ 87 लाख की पेयजल परियोजना से जल्द मिलेगा पांच गांवों को नहरी पानी