रायपुर, 18 मई . छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आतंकवाद के मामले पर विश्व को भारत के रुख के प्रति अवगत कराने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने को निर्णय महत्वपूर्ण बताया है. ऑल पार्टी डेलिगेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को शामिल किए जाने पर साव ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसद दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताएंगे.
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत ने बहादुरी और रणनीतिक तरीके से पाकिस्तान में कई किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन चलाया. उसके बाद पाकिस्तान में जो दृश्य देखने को मिले, जिसमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस, स्थानीय राजनेता और सैन्य अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए, उससे साफ साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण और समर्थन दे रहा है, जो दुनिया के लिए खतरा है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भ्रम फैलाने की कोशिश की. दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई आनी चाहिए.
ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर दुनियाभर में ऑल पार्टी डेलिगेशन इस महीने के अंत तक कई देशों का दौरा करेगा. डेलिगेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को शामिल किया गया है.
डेलिगेशन में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम शामिल किए जाने पर कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आज पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के साथ खड़ा है. दुर्भाग्य की बात है कि इस समय भी राजनीति की जा रही है.
जासूसी के मामले में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग देश के अंदर रहकर इस प्रकार की हरकतें करते हैं और जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं, निश्चित रूप से भारत सरकार की उन पर नजर है. सरकार इन पर कठोर एक्शन लेगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Lashkar Terrorist Saifullah Killed: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा दहशतगर्द सैफुल्लाह ढेर, आरएसएस मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप समेत कई बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी में जुटे सरफराज खान
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
भारत के व्यापार पर लगाए गए बैन के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का नुकसान
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य