उदयपुर, 11 सितंबर . नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और अस्थिर राजनीतिक स्थिति के कारण राजस्थान के पर्यटक वहां फंस गए हैं. उदयपुर के भाजपा नेता अनिल सिंघल अपने परिवार सहित वहां फंस गए हैं. हिंसा और आगजनी के कारण उनकी वापसी की उड़ान रद्द हो गई, और वे काठमांडू के एक होटल में सुरक्षित हैं.
अनिल सिंघल ने अपने भाई से फोन पर बातचीत में पुष्टि की कि वे सुरक्षित हैं और घबराने की जरूरत नहीं है. उनके साथ अन्य पर्यटक जो नेपाल घूमने के लिए आए थे, वे भी वहां फंसे हुए हैं. हालांकि, सभी भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं और हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
भाजपा नेता अनिल सिंघल के भाई सुनील सिंघल ने से बातचीत में बताया कि उनके भाई अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले उदयपुर से नेपाल के लिए रवाना हुए थे. वे पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए काठमांडू गए और फिर पोखरा पहुंचे. लेकिन नेपाल में भड़की हिंसा और अशांति के कारण वे काठमांडू में ही एक होटल में रुके हुए हैं. हिंसा शुरू होने के कारण उनकी वापसी की उड़ान रद्द हो गई, और वे वहीं फंस गए.
सुनील ने बताया कि अनिल ने कल उनसे फोन पर बात की थी और कहा कि वे सुरक्षित और खुश हैं, हालांकि आस-पास के कुछ होटलों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हीं होटलों को आग के हवाले किया है, जिसमें भ्रष्ट नेताओं या उनके रिश्तेदारों के पैसे लगाने की बात सामने आई हैं. अनिल जिस होटल में ठहरे हुए हैं, वे आम कोराबारी से संबद्ध है. उन्होंने बताया कि भाई ने बातचीत में खुशी जाहिर की. उम्मीद है नेपाल में जल्द ही हालात सामान्य होंगे और वे वतन वापसी करेंगे.
बता दें कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान के jaipur और उदयपुर जिलों के लगभग 700 पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं. Government of India भी नेपाल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. भारतीय दूतावास की ओर से वहां फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
–
डीकेएम/
You may also like
Cancer Symptoms: अपने शरीर में होने वाले इन 5 बड़े बदलावों को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है कैंसर
IB ACIO Admit Card 2025: आईबी एसीआईओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, सीधे लिंक से डाउनलोड करें
अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा में हुई थी लड़ाई! कारण था ये एक्टर, एक गा रही थी गुणगान, तो दूसरी को था इनकार
35 लाख वर्कर्स, 32 हजार गोरखा जवान, मोस्ट फेवर्ड नेशन... भारत के लिए क्यों जरूरी है नेपाल?
Bulldozer Action In Bhopal Love Jihad Case : भोपाल लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो आरोपियों के अवैध तरीके से बनाए गए घरों पर चला बुलडोजर