Next Story
Newszop

ग्रेटर नोएडा : छात्राओं ने पेश की 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 15 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने तिरंगा झंडा फहराया. बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हम लोग स्वतंत्र हो गए हैं, लेकिन अशिक्षा, गरीबी और सामाजिक समरसता व समानता पर और कार्य करने की जरूरत है, तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकता है. आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है.

ध्वजारोहण समारोह में सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, मंथन और केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समां बांधा.

सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, मंथन और केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए. पहलगाम अटैक के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया. छात्राओं ने देश पर हुए आतंकी हमलों का उल्लेख करते हुए सेना के शौर्य पर भी प्रस्तुति दी. प्राधिकरणकर्मी की बेटी तितली रानी ने सभी को मेहनत और इमानदारी से कार्य करने की सीख दी. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रेनो वेस्ट स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, और एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया.

राष्ट्रगान के बाद ऑडिटोरियम में संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर एसीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के इस देश के उद्यमी हों, किसान हों, या फिर आम नागरिक, सभी देश के विकास के लिए प्रयासरत हैं.

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे राष्ट्र प्रेमियों और राष्ट्र नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है. आज का दिन संकल्प लेने का दिन है कि हमारे राष्ट्र नायकों ने जिन सपनों के लिए देश को आजाद कराया है, हम लोग उनको पूरा करें. जाति-पांत के भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि 1947 तक आजादी की लड़ाइयां लड़ीं, उसी की देन है कि हम स्वतंत्र देश में रह रहे हैं. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों में खुद को ढालना, पर्सनल लाइफ को मोबाइल से दूर रखना और अपने कार्य को औसत से उत्कृष्टता की ओर ले जाने का निरंतर प्रयास करते रहना है. सोशल मीडिया का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं.

एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाफ से पब्लिक के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने की अपील की. एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में रहकर कार्य करने का अवसर मिला है. हमें पूरी मेहनत और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहकरना चाहिए.. ग्रेटर नोएडा एक मिनी इंडिया की तरह है. देशभर से लोग यहां आकर एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं.

पीकेटी/एसके

Loving Newspoint? Download the app now