चंडीगढ़, 3 सितंबर . आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Thursday को पंजाब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह Chief Minister भगवंत मान के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने से बातचीत में कहा कि पंजाब और उत्तर भारत इस समय भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं. पंजाब में पिछले कई दशकों में इतनी विनाशकारी बाढ़ नहीं देखी गई, जिसके चलते लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं और लाखों लोग बेघर हो गए. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, जिसमें विधायक, मंत्री और Chief Minister भगवंत मान स्वयं मैदान में उतरे हैं.
ढांडा ने कहा कि पंजाब ने हमेशा देश के संकट में साथ दिया है, और अब देश की जिम्मेदारी है कि इस मुश्किल घड़ी में पंजाब का साथ दे.
उन्होंने बताया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल Thursday को पंजाब दौरे पर आएंगे और भगवंत मान के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे, राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और जहां जरूरत होगी, मदद पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब के Chief Minister भगवंत मान के नेतृत्व में पार्टी पंजाब में बाढ़ संकट से निपटने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है.
केजरीवाल के दिशा-निर्देश के अनुसार, दिल्ली के आप विधायक और कार्यकर्ता भी पंजाब में राहत कार्यों में सेवा के लिए पहुंचेंगे. पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी पंजाब Chief Minister बाढ़ राहत कोष में दान कर रहे हैं, जिसका उपयोग प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और राहत कार्यों में किया जाएगा.
आर्थिक मदद पर उन्होंने कहा कि Chief Minister भगवंत मान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का रुका हुआ फंड तुरंत जारी करने की मांग की है ताकि राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चल सकता है, क्योंकि इस वक्त पंजाब को उसके रुके हुए पैसे की सख्त जरूरत है.
उन्होंने कहा कि Haryana, जम्मू-कश्मीर और Himachal Pradesh में भी भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है. ढांडा ने सुझाव दिया कि Haryana सरकार को अलर्ट मोड पर रहकर समय रहते राहत कार्यों की तैयारी कर लेनी चाहिए, ताकि नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने प्राकृतिक आपदा को अपरिहार्य बताते हुए कहा कि असली चुनौती यह है कि हम कितनी जल्दी उठकर खड़े हो सकते हैं.
केंद्र सरकार से ठोस आर्थिक मदद की घोषणा की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर कहा कि राजनीतिक दौरे के बजाय आर्थिक सहायता की ठोस घोषणा करनी चाहिए ताकि पंजाब को दोबारा खड़ा करने में मदद मिल सके.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
कठुआ की बाढ़ में दिखा इंसानियत का अनमोल रंग: हिंदू परिवार ने मुस्लिम पड़ोसियों को दी पनाह
Kiger 96,000 तो Triber 80,000, कंपनी ने बताया GST घटने से कौन सी कार होगी कितनी सस्ती, जानें पूरी लिस्ट
इंदौर में भारी बारिश का कहर: कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में गिरा 3 मंजिला मकान, आधी रात को भाग कर पहुंचे अधिकारी
मजेदार जोक्स: बताओ भारत में सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
2025 का बेस्ट Foldable Phone कौन? OPPO Find N3 Flip VS Motorola Razr 60 Ultra, जानें पूरी डिटेल्स