कोलकाता, 01 अक्टूबर . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने महानवमी के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के साथ एक नया गीत साझा किया है. खास बात यह है कि इस गीत के बोल और धुन खुद Chief Minister ने तैयार किए हैं. गीत को प्रसिद्ध गायिका इमन चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है.
ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अगर होता एक छोटा सा बगीचा, तो मैं हर दिन एक कली बनकर खिलती.
इसके साथ ही उन्होंने सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपना नया गीत जारी किया.
ममता बनर्जी इससे पहले भी कविता लेखन और गीत रचना के जरिए अपनी सृजनात्मक पहचान दिखा चुकी हैं. दुर्गा पूजा की शुरुआत और षष्टि के दिन भी उन्होंने दो अलग-अलग गीत शेयर किए थे. और अब इस पूजा में उनका यह तीसरा गीत है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है.
/ ओम पराशर
You may also like
आसिम मुनीर से कम नहीं मोहसिन नकवी... एशिया कप विवाद पर पाकिस्तान में थू-थू, जेल में बैठे इमरान खान ने धो डाला
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद