New Delhi, 28 सितंबर . यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की Police कस्टडी में भेज दिया है. Police ने कोर्ट में कहा कि चैतन्यानंद ने 16 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया है.
दिल्ली Police ने First Information Report में धारा 351(3) का जिक्र किया है, जो गैर जमानती अपराध है. धारा 351(3) उन लोगों के खिलाफ लगाई जाती है जो किसी को धमकी देते हैं, खासकर हत्या की धमकी के उद्देश्य से. इससे पहले इस मामले में धारा 351(2) लगाई गई थी, जो थोड़ी कम गंभीर मानी जाती है.
Police ने बाबा चैतन्यानंद से पीड़ित लड़कियों का आमना-सामना कराने और उनके द्वारा छिपाए गए डिजिटल सबूतों की जांच के लिए कोर्ट से पांच दिन की Police कस्टडी मांगी थी. Police का कहना है कि बाबा ने लड़कियों के साथ छेड़खानी के सबूतों के अलावा कई डिजिटल साक्ष्य भी छुपाए हैं.
हालांकि, चैत्यानंद के पक्ष के वकील ने Police की मांग का विरोध किया. उन्होंने कोर्ट में कहा कि Police बाबा के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही है. बाबा एक वरिष्ठ नागरिक और साधु हैं, जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. Police ने बाबा के पास से सभी जरूरी सामान जब्त कर लिया है, इसलिए Police को रिमांड क्यों चाहिए?
दिल्ली Police ने कोर्ट को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित लड़कियों के बयान लेना बेहद जरूरी है. लड़कियों को अल्मोड़ा, गुड़गांव और फरीदाबाद ले जाया जाता था.
Police ने यह भी बताया कि बाथरूम तक में कैमरे लगाए गए थे. कुल 16 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जो इसे एक बड़ा और गंभीर मुद्दा बनाता है.
Police इस मामले में आईपी एड्रेस की भी जांच कर रही है ताकि डिजिटल सबूतों को और मजबूत किया जा सके. जांच अभी भी जारी है और जल्द ही Police और अदालत से इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है. फिलहाल बाबा चैतन्यानंद 5 दिन की Police हिरासत में हैं और Police उनसे पूछताछ कर रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 21 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना
'मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं, गाजा में शांति चाहिए…', डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
'जनता समय आने पर....' राहुल गांधी को मिली धमकी मामले में BJP पर बरसे अशोक गहलोत, वीडियो में देखे पूर्व CM ने क्या लगाए आरोप ?
पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! मोहसिन नकवी को शाहिद अफरीदी की धमकी, ट्रॉफी चोर की अब खैर नहीं