Mumbai , 19 सितंबर . सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में Actress और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला ने किशोरावस्था के दौरान लड़कियों को होने वाली भावनात्मक और शारीरिक चुनौतियों पर बात की.
कुशा कपिला ने कहा, ”प्यूबर्टी यानी किशोरावस्था का समय एक लड़की के लिए बेहद नाजुक होता है. यह वह समय होता है, जब उनका चेहरा, शरीर और पूरी बनावट बदलने लगती है. कोई लड़की अपने दोस्तों से पहले ही विकसित हो जाती है, तो कोई बाद में. इस असमानता की वजह से कई बार लड़कियों को शर्मिंदगी, असहजता या आत्मसंदेह महसूस होता है.”
उन्होंने साझा किया कि जब वह केवल 10 या 11 साल की थीं, तब उनका शरीर बाकी सहेलियों की तुलना में ज्यादा परिपक्व दिखने लगा था. इस कारण वे खुद को लेकर बहुत सतर्क रहने लगी थीं.
उन्होंने कहा, ”किशोरावस्था में बच्चों को बहुत ध्यान देना पड़ता है कि वे किसके साथ समय बिता रहे हैं और किनसे बातें कर रहे हैं. यह उम्र बेहद संवेदनशील होती है और थोड़ा भी गलत प्रभाव उन्हें गहराई तक प्रभावित कर सकता है. समाज में अक्सर लड़कियों की बढ़ती उम्र के साथ उन पर नजर रखने वाली निगाहें बढ़ जाती हैं, जिससे वे ज्यादा सतर्क हो जाती हैं.”
कुशा ने बताया कि जब वे छुट्टियों में गोवा गई थीं, तो उन्होंने कुछ लड़कियों से अपनी उम्र छिपाकर खुद को दो साल बड़ा बताया, क्योंकि उनका शरीर पहले ही परिपक्व हो गया था.
कुशा ने आगे बताया, ”आज भी लड़कियों को अपने शरीर को लेकर बहुत सारी उलझनें होती हैं. मेरा एक पेज है, जहां स्कूल जाने वाली लड़कियां पूछती हैं कि यूनिफॉर्म के साथ क्या पहनना चाहिए. आज भी शिक्षा व्यवस्था और परिवारों में ऐसे विषयों पर खुलकर बात नहीं की जाती. लड़कियां इन जरूरी जानकारियों के लिए इंटरनेट या social media का सहारा ले रही हैं, जो चिंता का विषय है.”
कुशा कपिला ने महिलाओं के हार्मोनल चक्र और उससे जुड़ी परेशानियों के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, ”एक महिला की जिंदगी में महीनेभर में सिर्फ 4-5 दिन ऐसे होते हैं जब वह खुद को पूरी तरह सामान्य महसूस करती है. बाकी समय वह या तो पीरियड्स के दर्द, मूड स्विंग्स, या फिर पीसीओडी जैसी समस्याओं से जूझ रही होती है. ऐसे में यह जरूरी है कि पुरुष इन बातों को समझें और सहानुभूति रखें, न कि कोई असंवेदनशील टिप्पणी करें. विशेष रूप से कार्यस्थलों पर महिलाओं के मूड या व्यवहार को लेकर सवाल करना बिल्कुल गलत है.”
–
पीके/एबीएम
You may also like
अयोध्या में सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा, गेस्ट हाउस में 12 लड़कियां पकड़ी गईं!
इस स्टार क्रिकेटर को सिर में लगी गंभीर चोट, भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले से बाहर होने की संभावना
समुद्र से समृद्धि...आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ेगा भारत, गुजरात के दौरे पर पहुंचे PM मोदी, कुछ ही देर में संबोधन
सूर्य ग्रहण 2025: 21 सितंबर को बरसेगा पैसा, बस करें ये खास उपाय!
राजस्थान में नगर निकाय मुखियाओं का चुनाव सीधे मतदाताओं से, पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर हो सकता है बड़ा बदलाव