लखनऊ, 18 मई . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में रविवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है. ईस्ट डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि थाना चिनहट के कंट्रोल रूम में महिला के भाई रवि ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
महिला के भाई ने बताया कि उनकी बहन उषा की किसी ने हत्या कर दी है. बहन के सिर और गले पर चोट के निशान है. घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान थाने की पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना का अनावरण करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है.
पड़ोसियों ने बताया कि यह घटना सेमरा इलाके की है. उषा के पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. पुलिस ने परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. महिला की बेटी ने हम लोगों को खुद बुलाया था. बेटी कह रही थी कि मम्मी को होश नहीं आ रहा है. खून बह रहा है. हम लोगों ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ी थी. इसके बाद वहां से सब लोग निकल गए.
मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ कर कई बिंदुओं को नोट किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कई लोगों से बातचीत की जा रही है. बदमाशों के द्वारा हत्या के एंगल से भी पुलिस टीम गठित की गई है, जो पूरे मामले की पड़ताल करेगी. पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
–
विकेटी/एएस
You may also like
पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक
भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश : दिलीप घोष
अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद
IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video