नई दिल्ली, 28 मई . दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला इकाई ने मोती नगर थाना क्षेत्र में हुई 35 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया. इस मामले में कंपनी के अकाउंटेंट विवेक राज उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है और उससे 34,98,550 रुपये की नकदी बरामद की गई है. यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित और समर्पित जांच का परिणाम है, जिसने एक बड़े अपराध को जल्दी सुलझाने में सफलता हासिल की.
24 मई को मोती नगर थाने को डायनेमिक फोर्ज कंपनी के करमपुरा स्थित कार्यालय (मैग्नम हाउस-2, कार्यालय नंबर 105, मिलन सिनेमा के सामने) से 35 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने कार्यालय की एक बंद अलमारी में 35 लाख रुपये रखे थे और फिर कंपनी की लाजपत नगर शाखा के लिए निकल गया. उस समय कार्यालय में केवल अकाउंटेंट विवेक राज मौजूद था. शाम करीब 7:15 बजे जब शिकायतकर्ता लौटा, तो उसने अलमारी खुली और नकदी से भरा बैग खाली पाया. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर वरुण दलाल, एसएचओ मोती नगर, की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में एसआई प्रवीण कुमार, एएसआई राजिंदर, हेड कांस्टेबल अमित और जतिन शामिल थे. टीम ने गुरुग्राम, नोएडा और आजमगढ़ में कई छापेमारी की और 40 से अधिक होटलों की तलाशी ली. स्थानीय लोगों और होटल कर्मचारियों को आरोपी की तस्वीर दिखाकर जानकारी जुटाई गई. 26 मई को एक गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस आजमगढ़ के मंगलम होटल पहुंची. वहां होटल स्टाफ ने कमरे में मौजूद व्यक्ति की पहचान विवेक राज के रूप में की. पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की और बताया कि नकदी एक काले कैरी बैग में बिस्तर पर रखी है. पुलिस ने होटल स्टाफ और गवाहों की मौजूदगी में बैग की जांच की, जिसमें 34,98,550 रुपये बरामद हुए.
गिरफ्तार आरोपी विवेक राज उर्फ साहिल (23 वर्ष), पुत्र बिहारी लाल, हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर के भंगरोला गांव का निवासी है. वह कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत था और उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी जिला) विचित्र वीर ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मोती नगर थाना पुलिस की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह जांच पुलिस की दक्षता और तकनीकी संसाधनों के उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मप्र में 83 हजार से अधिक गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश
बाइक सहित दो स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, चाकू व दो चैन बरामद
ट्रक की चपेट में आया छात्र, हालत गंभीर, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयारः मंत्री धन सिंह रावत
सांसद नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना