New Delhi, 23 अगस्त . ‘लैंड फॉर जॉब’ भ्रष्टाचार मामले में Saturday को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन, वकीलों की हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया. अब यह सुनवाई Monday 25 अगस्त को होगी. Saturday को राबड़ी यादव पर आरोप तय करने को लेकर बहस होनी थी.
आज की सुनवाई में बिहार की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस होनी थी. लेकिन, जैसे ही केस की कार्यवाही शुरू हुई, अदालत में मौजूद हड़ताली वकीलों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कोर्ट से मांग की कि जब तक वकीलों की हड़ताल चल रही है, तब तक अदालत को भी सहयोग करना चाहिए और सुनवाई टाल देनी चाहिए.
वकीलों और जज के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई, जिसके बाद अदालत ने आज की सुनवाई को स्थगित कर दिया और अगली तारीख 25 अगस्त तय की.
इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीब 100 लोगों को आरोपी बनाया है.
Friday को कोर्ट ने लालू यादव की ओर से सुनवाई टालने की अपील को खारिज कर दिया था. इसके बाद आज की सुनवाई में राबड़ी देवी पर आरोप तय करने को लेकर बहस होनी थी, जो अब Monday को होगी.
बता दें कि ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे सस्ती दर पर जमीन ली. यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है. सीबीआई ने इस केस में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य पर आरोप लगाए हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि यह लेन-देन बिना किसी वैध प्रक्रिया के हुई. अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.
–
एसएचके/केआर
You may also like
सत शर्मा, विक्रम रंधावा ने ग्रेटर कैलाश, जम्मू में मिस्टर बीन कैफ़े और फ़ाइन डाइन रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया
गेमिंग दुनिया में बदलाव, रियल मनी गेम्स पर बैन; ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा!
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report